स्टेनलेस स्टील पाईप्स एवं टयूब्स के निर्माण में ’’मैटेक स्टील्स’’ छत्तीसगढ़ की प्रथम यूनिट

रायपुर: छत्तीसगढ़ के बाजार में विभिन्न कंपनियों के स्टील पाईप्स एवं टयूब्स उपलब्ध है इसी कड़ी में रायपुर के युवा इंजीनियर मनीष निहिचलानी एवं एन.आई.टी. पास आउट ने छत्तीसगढ़ की प्रथम फैक्ट्री स्टेनलेस स्टील ’’मैटेक स्टील्स’’ पाईप की फैक्ट्री लगाने की हिम्मत दिखाई आपने जिदंल स्टील्स रायगढ़ से उत्पादन की गुणवत्ता का अनुभव तीन साल प्राप्त कर एक नयी न्यूनिट डालने का जस्बा और जूनून के साथ हिम्मत दिखाई, तीन साल के कडी मेहत एवं लगन ने एक आधुनिक तकनीकी से निर्मित पाईप फैक्ट्री डालने की प्रेरणा ली।

मैटेक स्टील के बारे में आगे बताते हुए कंपनी के प्रंबंध निर्देशक मनीष कुमार निहिचलानी ने बताया कि फैक्ट्री निर्माण 2014 में प्रारंभ किया फैक्ट्री का क्षेत्र 5000 वर्गफीट से उत्पादन यूनिट प्रारंभ किया हमने स्टेनलेस स्टील पाईप एवं उत्पादन का प्रारंभ में तीन प्रकार के गुणवत्ता से प्रारंभ किया जो अब 2019 में 130 प्रकार के पाईप का उत्पादन कर रही है। बहुत ही कम समय में ’’मैटेक स्टील्स’’ को आई.एस.ओ. -9001-2015 क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम एवं आई एस. ओ. 45001 -2018 प्रदुषण हेल्थ एवं सेफ्टी मैनेजमेंट सिस्टम प्रमाण पत्र मिला। नित नये आधुनिक तकनीकी के द्वारा उत्पादन में नये आयाम स्थापित करते चले गये। पुरे भारत में हमारी कंपनी डायरेक्ट सेल कर रही है। किन्तु आने वाले वृत्ती वर्ष पुरे भारत में विक्रय हेतु 25 सुपर डिस्ट्रीब्यूटर्स बनाने की ओर अग्रसर है। पत्रकार वार्ता के दौरान ’’मैटेक स्टील्स’’ स्टील से जी.एम. एडमिनिस्ट्रेशन श्रीमती मोनिका मंघानी एवं डिप्टी मैनेजर देवाषिश महापात्रा जिन्दल स्टेनलेस भी उपस्थित थे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours