रायपुर: अंतागढ़ टेप मामले में फिरोज सिद्दीकी का बड़ा बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने पूर्व मंत्री राजेश मूणत को पाकसाफ बताते हुए कहा कि इस पूरे मामले में राजेश मूणत की कोई भूमिका नहीं है। वहीं फिरोज ने किरणमयी नायक द्वारा दर्ज कराई FIR में बाकी चार आरोपियों अजीत जोगी, अमित जोगी, डॉ. पुनीत गुप्ता और मंतुराम पवार को अंतागढ़ टेप मामले में संलिप्त बताया है। यही नहीं फिरोज सिद्दीकी ने कहा कि वह धारा 164 के तहत बयान देने के लिए भी तैयार हैं।
बता दें इस मामले में पुलिस ने फिरोज सिद्दीकी और अमीन मेमन को पूछताछ के लिए आज फिर तलब किया है। पुलिस दोनों से क्रॉस बयान की तैयारी में है। शाम 4 बजे फिरोज और अमीन को एसआईटी के सामने उपस्थित होना है।