इंग्लैंड: आईसीसी वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2019) में फाइनल तक पहुंचने के लिए भारत को सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड की चुनौती को पार करना होगा। दोनों टीमों के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में 9 जुलाई को खेला जाना है। भारत अंक तालिका में 15 अंकों के साथ टॉप पर है। भारत की रन रेट भी अच्छी है। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड के 11 प्वॉइंट हैं। वास्तव में यह मुकाबला भारत के बल्लेबाजों रोहित शर्मा (674), केएल राहुल (360) और विराट कोहली (442)- तीनों ने कुल 1347 रन बनाए हैं। पहली बार न्यूजीलैंड के गेंदबाजों- लॉकी फर्ग्यूसन (17 विकेट), ट्रैंट बोल्ट (15 विकेट), मैट हेनरी (19 विकेट) से होगा। इन तीनों गेंदबाजों ने 42 विकेट लिए हैं।
टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा इस विश्व कप में टॉप फॉर्म में है। वह 5 शतकों के साथ 657 रन बना चुके हैं। इस मैच में बहुत कुछ रोहित पर निर्भर करेगा। उधर, न्यूजीलैंड के स्ट्राइक गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट 15 विकेट लेकर खुश होंगे। विश्व कप से पहले वॉर्म मैच में भी बोल्ट ने भारत को काफी झटके दिए थे।
जसप्रीत बुमराह इस टूर्नामेंट के बाद वनडे के टॉप गेंदबाज बन गए हैं। वह 17विकेट ले चुके हैं। डेथ ओवरों में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की है। दूसरी तरफ केन विलियमसन भी पूरे टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। वह दो शतक और एक अर्द्धशतक लगा चुके हैं। वह 481 रन बना चुके हैं। वह बुमराह के आक्रमण को नकारा साबित करना चाहेंगे।
कोहली ने बेशक विश्व कप में अब तक कोई शतक नहीं लगाया है। लेकिन उन्होंने हर बार अच्छी पारी खेली है। वह 442 रन बना चुके हैं। इसमें पांच अर्द्धशतक शामिल हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ एक बार फिर उनकी बल्लेबाजी देखने लायक होगी। उधर फर्ग्यूसन 7 मैचों में 17 विकेट ले चुके हैं। उनकी चुनौती को कम आंकना कोहली के लिए बड़ी भूल होगी।
रोस टेलर न्यूजीलैंड के मध्यक्रम की रीढ़ हैं। हालांकि उन्होंने केवल दो अर्द्धशतक जमाए हैं। लेकिन उन्होंने अपने कप्तान के साथ कई अहम भागेदारियां की हैं। उधर मोहम्मद शमी इस टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी की है। उन्होंने केवल चार मैचों में 14 विकेट लिए हैं। टेलर पर टीम को मजबूती देने की जिम्मेदारी होगी तो शमी पर टेलर को रोकने का दायित्व होगा।
धौनी ने अब तक 8 मैचों में 223 रन एक अर्द्धशतक के साथ बनाया है। हालांकि, उनका स्ट्राइक रेट लगातार आलोचना की शिकार हुआ है। कप्तान विराट कोहली ने उनका बचाव किया है। सेमीफाइनल में एक बार फिर सबकी नजरें धौनी पर होंगी। उनके पास अवसर होगा कि वह इस टूर्नामेंट की सबसे बेहतरीन पारी खेलें। धौनी ऑफ स्पिनर मिशेल सेंटनर के खिलाफ रन बनाने में दिक्कत महसूस करते हैं। सैंटनर के खिलाफ धौनी ने 95 गेंदों में सिर्फ 54 रन बनाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 56.84 की रही है। धौनी इन आंकड़ों को बदलना चाहेंगे।