अनुष्का शर्मा ने माना, सेलिब्रिटी के निधन को बना दिया जाता है तमाशा, देखें ये पोस्ट

कॉमेडियन जाकिर खान (Zakir Khan) ने इंस्टाग्राम पर एक सेलेब्स की मौत के बाद क्या होता है इस पर पोस्ट शेयर किया. जाकिर के इस पोस्ट से अनुष्का शर्मा काफी सहमत हुईं. उन्होंने जाकिर के पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस पोस्ट में बताया गया है कि कैसे सेलिब्रिटी की मौत एक तमाशा बन जाती है. जाकिर का ये पोस्ट सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद का है.

इस पोस्ट में लिखा है, ‘वो तुम्हें इंसान नहीं समझते. इसलिए नहीं है कोई लाइन, ना कोई बाउंडरीज हैं. तुम्हारी लाश उनके लिए कोई रूह निकला हुआ जिस्म नहीं. बस तस्वीर लेने का एक और मौका है. जितना हो सके उतनी.’

‘ये वैसे हैं जैसे दंगो में किसी जलते घर में से बर्तन चुराने की कोशिश करना क्योंकि उनके इसके बाद तुम क्या ही काम आओगे. ज्यादा से ज्यादा 10 तस्वीरें, 5 खबरें, 3 वीडियोज और 2 स्टोरीज. 1 पोस्ट ऍर बस खत्म इसलिए तुम्हारी मौत तमाशा ही रहेगी.’

‘रोती मां भी तमाशा, गम से टूटा हुआ बाप तमाशा, बेसुद बहन, हिम्मत हारे हुए है भाई, तुमसे मोहब्बत करता हर इंसान उनके लिए तमाशा है. तुम जिंदा होते तो बात अलग थी. तुम्हारे मरने के बाद तुम्हारे रोते-बिलखते अपने, अब इनकी भूख मिटाएंगे.’

आखिर में जाकिर ने लिखा, ‘बस बता रहा हूं कि यही जिंदगी चुनी है तुमने और मैंने. जीते जी ये बात मालूम रहे तो तुम्हें शायद मलाल कम होगा. आखिरी बार आंखे बंद होने से पहले, खुश रहो, अपने दोस्तों में, प्यार करो अपने लोगों से, बहुत सारा सीखो, नए रिश्ते बनाओ. बस उनके लिए मत जीना, जितना बचा है. अपने लिए जीना क्योंकि उनके हिसाब से तुम इंसान ही नहीं हो.’

जाकिर ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, ‘मन बड़ा वैसा सा हो रहा है आज.’

यहां पढ़ें जाकिर खान का पोस्ट see zakir khan post here

अनुष्का ने इसी पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है. वैसे विशाल डडलानी, गौहर खान और कई सेलेब्स ने सिद्धार्थ के निधन पर कुछ मीडिया कवरेज पर गुस्सा जाहिर किया है. उन्हें मीडिया फोटोग्राफर्स का एक्टर के परिवार और करीबी लोगों का ऐसे फोटोज लेना पसंद नहीं आया. सभी ने इसका विरोध किया है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours