अपने लिए शतक बनाते थे भारतीय बल्लेबाज: इंजमाम

1 min read

नई दिल्लीपाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक (Inzmam-Ul-Haq) का मानना है कि जिन भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ उन्होंने खेला, वे सिर्फ अपने लिए शतक जमाते थे जबकि पाकिस्तानी टीम में इसके उलट था। इंजमाम रमीज राजा के यूट्यूब चैनल पर बोल रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘जब हम भारत के खिलाफ खेलते थे तो कागजों पर उनकी बल्लेबाजी हमसे मजबूत थी। हमारे बल्लेबाज 30 या 40 रन भी बनाते थे तो वह टीम के लिए होते थे। लेकिन भारत के खिलाड़ी शतक भी बनाते थे तो अपने लिए ही बनाते थे।’

उन्होंने कहा, ‘यह दोनों टीमों के बीच फर्क था।’ इंजमाम ने 1992 विश्व कप विजेता कप्तान और पाकिस्तान के मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan captain) की कप्तानी में पदार्पण किया था। उन्होंने कहा कि खराब फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों का भी जिस तरह से वह बचाव करते थे, उनकी सभी बहुत इज्जत करते थे।

उन्होंने कहा, ‘इमरान भाई बहुत तकनीकों में नहीं पड़ते थे लेकिन उन्हें पता था कि टीम से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कैसे कराना है। उन्होंने हमेशा अपने खिलाड़ियों का साथ दिया और इसी वजह से महान कप्तान बने।’

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours