नई दिल्ली: कोरोना संकट के बीच एयर इंडिया की घरेलू विमान सेवा शुरु होने की खबरों और अटकलों को कंपनी ने खारिज कर दिया है। एयर इंडिया ने खबरों और अटकलों को खारिज करते हुए कहा है कि कंपनी ने फ्लाइट शुरू करने के लिए कोई भी निर्देश जारी नहीं किया है, न ही बुकिंग शुरू हुई है। अफवाहों पर बचें।
बता दें कि बीते दिनों कोरोना संकट के बीच एयर इंडिया की घरेलू उड़ानें शुरू होने की खबरें सामने आई थी। इन खबरों में कहा गया था कि एयर इंडिया की उड़ानें 18 मई से शुरू हो जाएगी।
के लिए आज से बुकिंग शुरू कर दी। वहीं एयर इंडिया की उड़ानें 18 मई से शुरू हो जाएगी। हालांकि सामान्य यात्रियों के लिए ये सुविधा नहीं है। इसके मद्देनजर एयर इंडिया ने घरेलू उड़ानों के लिए आज से बुकिंग शुरू कर दी है।