अब मेट्रो में ऑटो टॉपअप फीचर वाले स्मार्ट कार्ड, सफर और होगा आसान

1 min read

नई दिल्ली
कोरोना वायरस के चलते मेट्रो की सुविधाओं का लाभ भले ही लोगों को न मिल पर रहा हो, लेकिन डीएमआरसी की ओर से मेट्रो की मौजूदा व्यवस्थाओं को हाईटेक करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही है। उसी के तहत DMRC ने अपने दैनिक यात्रियों को अब नई स्मार्ट कार्ड की सुविधा प्रदान की है। इसके तहत मेट्रो यात्री अब ऑटो टॉपअप फीचर वाले स्मार्ट कार्ड रख सकेंगे। इसकी खूबी यह है कि वर्तमान स्मार्ट कार्ड रखने वाले उपभोक्ता भी इस फीचर को एक्टिवेट करा सकते हैं। इस नए तरह की स्मार्ट कार्ड सुविधा के तहत यात्री एक नए ऑटो टॉपअप फीचर से अपने स्मार्ड कार्ड मेट्रो स्टेशन के ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन (AFC) गेट पर रिचार्ज करा सकेंगे। यह नया स्मार्ट कार्ड ग्राहकों के लिए ‘ऑटोप’ (Autope) एप के जरिये उपलब्ध होगा।

अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली मेट्रो की सेवा जब भी शुरू होगी यह सुविधा दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (डीएमआरसी) के पूरे नेटवर्क पर इस्तेमाल के लिए उपलब्ध होगी। दिल्ली मेट्रो की सेवा कोविड-19 स्थिति के चलते 22 मार्च से बंद है। डीएमआरसी ने एक बयान में कहा, ‘‘दिल्ली मेट्रो के यात्री अब एक इस नए तरह के स्मार्ट कार्ड की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे, जो ऑटो-टॉपअप सुविधा के साथ आता है। इससे उनके स्मार्ट कार्ड मेट्रो स्टेशनों के एएफसी गेट पर स्वत: ही रिचार्ज हो सकेंगे।’’

‘ऑटोप’ ऐप के जरिए मिलेगा नया स्मार्ट कार्ड
उसने कहा कि ग्राहकों के लिए यह नया स्मार्ट कार्ड ‘ऑटोप’ ऐप के माध्यम से उपलब्ध है, जिसे विशेष रूप से इस उद्देश्य के लिए विकसित किया गया है। अधिकारियों ने कहा कि डीएमआरसी द्वारा जारी पुराने स्मार्ट कार्ड को भी इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए अद्यतन किया जा सकता है। डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक मंगू सिंह ने कहा कि यह पहल दिल्ली मेट्रो के यात्रियों के बीच नकदी रहित लेनदेन को बढ़ावा देने की डीएमआरसी की प्रतिबद्धता के अनुरूप है। बयान के अनुसार ‘ऑटोप’ द्वारा जारी नए स्मार्ट कार्ड में जब भी राशि 100 रुपये से कम होगी तो ऑटो टॉप-अप सुविधा काम करेगी और स्मार्टकार्ड एएफसी प्रवेश द्वार पर 200 रुपये से रिचार्ज हो जाएंगे। बयान में कहा गया है कि ‘ऑटोप’, ग्राहक के लिंक किए गए कार्ड या बैंक खाते से राशि प्राप्त करेगा।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours