अवैद्य कच्ची महुआ शराब 8.640 लीटर के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

1 min read

गिरौदपुरी: पुलिस अधीक्षक महोदय इंदिरा कल्याण एलेसेला,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल ,sdop बिलाईगढ़ संजय तिवारी,के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी गिधौरी ओमप्रकाश त्रिपाठी के निर्देशन एवम मार्गदर्शन में ग्राम गिरौदपुरी में अवैध शराब बिक्री हो रहा है मुखबिर से सूचना मिला की रामनारायण मिरी निवाशी गिरौदपुरी अपने घर के बगल बाड़ी में अवैद्य रूप से कच्ची महुआ शराब का बिक्री हेतु छिपा कर रखा है कि सूचना पर पुलिस चौकी गिरौदपुरी स्टाफ गवाहों के साथ ग्राम गिरौदपुरी आरोपी के घर के बगल बाड़ी में जा कर घेरा बंदी कर रेड कार्यवाही किया जहाँ मौके पर तलासी लेने पर एक कपड़े के पिंक कलर की थैला अंदर एक बड़ी सफेद पालीथिन झिल्ली के अंदर रखा (01) 20 नग पाउच जिसके प्रत्येक पाउच में 180-180ml हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब भरा हुआ (02) 14 नग पाउच झिल्ली जिसके प्रत्येक पहुंच में 360 360ml हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब भरी हुई कुल जुमला 8.640 लिटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब कीमती जुमला 1700/रुपये का मिला को समक्ष गवाहन के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 216/2020 धारा 34 (2) आबकारी ऐक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी रामनारायण मिरी पिता भोजराम उम्र 27 साल साकिन गिरौदपुरी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी श्री सुरेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक सुनील खूंटे ओमकार राजपूत ,आरक्षक कृष्ण यादव ,दुर्गेश स्वर्णकार, चंद्र प्रताप, नान्हू, महेश्वर ध्रुव, अमन तिर्की, दीपक ध्रुव एवम चौकी स्टॉप का विशेष सहयोग रहा।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours