अहमदाबाद: प्‍लांट में गैस लीक, 4 लोगों की मौत

1 min read

अहमदाबाद
गुजरात के अहमदाबाद जिले की ढोलका तहसील के ढोली गांव में गैस लीक होने से चार लोगों की मौत हो गई है। बताया जाता है कि गैस लीक होने की घटना सिमेज के पास स्थित चिरिपाल ग्रुप ऑफ कंपनीज में हुई है। बताया जाता है कि मरने वाले प्‍लांट के कर्मचारी हैं।

डेप्‍युटी सुपरिंटेंडेंट नीतेश पांडेय ने जानकारी दी कि ये कर्मचारी एक केमिकल वेस्‍ट के एक टैंक को साफ करने के लिए उसमे उतरे थे। वहां उसमें से निकलने वाली जहरीली गैस उनकी सांस में चली गई। इसी वजह से उनकी मौत हो गई। फिलहाल, इस मामले में एफआईआर दर्ज की जा रही है।

विशाखापट्टनम गैस लीक में हुई थी 11 की मौत
मई महीने में आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम (Vizag Gas Leak) में स्थित एलजी पॉलिमर (LG Polymers Industry) इंडस्ट्री में गैस लीक होने की बड़ी घटना हुई थी। गैस रिसाव से 11 लोगों की मौत हुई, जबकि हजारों लोग गैस के असर से बीमार हो गए। जिला प्रशासन ने प्रारंभिक जांच में पाया कि फैक्ट्री के दो टैंकों में रखी styrene गैस से जुड़ी प्रशीतन प्रणाली (Refrigeration System)में तकनीकी खराबी आने के कारण उसमें गैस बनी और फिर उसका रिसाव हुआ।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours