आईपीएल के नए शेड्यूल का ऐलान, जानिए किसके बीच होगा पहला मुकाबला

1 min read

नई दिल्लीइंडियन प्रीमियर लीग () का नया शेड्यूल () रविवार को जारी कर दिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अनुसार, टूर्नमेंट का पहला मैच मैच चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच 19 सितंबर को अबुधाबी में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार रात 7:30 बजे से खेला जाएगा। फिलहाल लीग मैचो के शेड्यूल का ही ऐलान किया गया है। प्लेऑफ की तारीखों और मैदान का ऐलान बाद में किया जाएगा।

देखें:

13वें सीजन का आयोजन 19 सितंबर से शुरू होगा, जबकि फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को खेला जाएगा। इसमें 10 डबल हेडर यानी दिन में दो मैच शामिल हैं और शाम के मैचों की शुरुआत अब आधे घंटे पहले शाम 7:30 बजे (भारतीय समयानुसार) से होगी। बता दें कि के 13वें एडिशन का आयोजन पहले मार्च से होना था लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण इसे स्थगित कर दिया गया।

मैचों का भारतीय समय क्या होगाजिस दिन दो मैच होगे उस दिन पहला मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से होगा, जबकि दूसरा मैच शाम 7:30 से खेला जाएगा। जिस दिन सिर्फ एक मुकाबले होंगे उस रोज मैच शाम 7:30 बजे से ही होगा। दुबई में 24, अबुधाबी में 20 और शारजाह में 12 मैच खेले जाएंगे।

यूं समझें

  • 19 सितंबर से शुरू, फाइनल 10 नवंबर को
  • पहला मैच मुंबई और चेन्नै के बीच अबुधाबी में
  • 53 दिन में 8 टीमों के बीच 60 मुकाबले
  • 10 डबल हेडर (एक दिन में दो मैच) मैच
  • मैचों का समय: 3:30 और 7:30 (शाम)
  • 3 स्टेडियम- अबुधाबी, शारजाह और दुबई

इसलिए हुई शेड्यूल के ऐलान में देरीदरअसल, टूर्नमेंट का शेड्यूल पहले ही घोषित होने वाला था, लेकिन इसी बीच चेन्नै सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के दो खिलाड़ी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। चेन्नै सुपर किंग्स के खिलाड़ियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अब इस टीम ने प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है। सुपर किंग्स ने यूएई में 28 अगस्त से प्रैक्टिस शुरू करनी थी, लेकिन दल के 13 सदस्यों (2 खिलाड़ियों और सपॉर्ट स्टाफ के 11 सदस्यों) के पॉजिटिव पाए जान के बाद इसे टालना पड़ा।

कॉमेंट्री टीम हो गई है घोषितहमारे सहयोगी अखबार मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने सात कॉमेंटेटर्स (IPL Commentators) भी फाइनल कर लिए हैं। इसमें सुनील गावसकर, लक्ष्मण शिवरामाकृष्णन, मुरली कार्तिक, दीप दासगुप्ता, अंजुम चोपड़ा, रोहन गावसकर और हर्षा भोगले शामिल हैं। ये सभी 10 सितंबर को यूएई के लिए रवाना होंगे। इन्हें दो पैनल में बांटा गया है। एक को दुबई और शारजाह के लिए बेस किया गया है वहीं दूसरा अबु धाबी में बेस होगा।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours