आईपीएल-2020 में भी नहीं बदलेगा चीनी स्पॉन्सर

1 min read

नई दिल्लीइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की संचालन परिषद ने रविवार को चीनी मोबाइल कंपनी वीवो सहित सभी प्रायोजकों को बरकरार रखने का फैसला किया। इसके साथ ही संयुक्त अरब अमीरात में इस साल होने वाली प्रतिष्ठित टी20 लीग में कोविड-19 के कारण असीमित संख्या में खिलाड़ियों को बदलने को भी मंजूरी दे दी।

आईपीएल संचालन परिषद (जीसी) ने रविवार को हुई ‘वर्चुअल’ बैठक में फैसला किया कि टूर्नमेंट 19 सितंबर से 10 नवंबर तक खेला जाएगा। आईपीएल जीसी के एक सदस्य ने नाम नहीं बताने की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘मैं सिर्फ यही कह सकता हूं कि हमारे सभी प्रायोजक हमारे साथ हैं। उम्मीद है आप समझ गए होंगे।’

पढ़ें,

BCCI ने किया था समीक्षा का वादाजून में पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन की सेना के बीच हुई भिंड़त के बाद चीनी प्रायोजन बड़ा मुद्दा बन गया था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इसके बाद करार की समीक्षा का वादा किया था।

महिला आईपीएल को भी मंजूरीएक अन्य बड़े फैसले में आईपीएल जीसी ने महिलाओं के आईपीएल को भी मंजूरी दे दी। रविवार को बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली से बातचीत के बाद एजेंसी ने इसकी जानकारी दी थी। कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण आईपीएल को भारत से बाहर कराना पड़ रहा है।

कोरोना सब्स्टीट्यूट को मंजूरीदुनिया भर में स्वास्थ्य सुरक्षा संबंधित नाजुक परिस्थितियों को देखते हुए कोविड-19 के कारण खिलाड़ियों को बदलने की अनुमति दी जाएगी जो असीमित होगी। आईपीएल जीसी सदस्य ने कहा, ‘हमें एक हफ्ते के अंदर गृह और विदेश मंत्रालय से जरूरी मंजूरी मिलने की उम्मीद है। फाइनल 10 नवंबर को खेला जाएगा क्योंकि इससे यह दिवाली के हफ्ते में शामिल हो जाएगा। प्रसारकों के लिए यह लुभावना मौका रहेगा।’

स्पॉन्सरशिप करार में कोई बदलाव नहींप्रायोजक अनुबंध यानी स्पॉन्सरशिप करार में कोई बदलाव नहीं होगा जिसकी जानकारी शनिवार को ही दे दी गई थी। मौजूदा वित्तीय कठिन परिस्थितियों को देखते हुए इतने कम समय में बोर्ड के लिए नया प्रायोजक ढूंढना मुश्किल होगा।

हर टीम में 24 ही खिलाड़ीउम्मीद है कि खेलने वाले सदस्यों के हिसाब से आठ फ्रैंचाइजी के लिए टीम की संख्या 24 खिलाड़ी की होगी। उन्होंने कहा, ‘मानक प्रक्रिया अब भी तैयार की जा रही है लेकिन इस साल कोविड-19 के कारण इसमें किसी भी संख्या में बदलाव संभव होंगे। साथ ही बीसीसीआई को UAE में चिकित्सीय सुविधाएं बनाने के लिए दुबई के ग्रुप से सब्मिशन मिला है। बीसीसीआई ‘बायो-सिक्योर’ (जैव सुरक्षित वातावरण) बनाने के लिए टाटा ग्रुप से भी बातचीत कर रहा है।’

(खेल और देश-दुनिया हर खबर अब Telegram पर भी। हमसे जुड़ने के लिए करें और पाते रहें हर जरूरी अपडेट)

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours