आतंकी कमांडरों का करेंगे खात्मा- CDS बिपिन रावत

1 min read

नई दिल्ली
भारतीय सुरक्षाबलों ने जम्मू कश्मीर में सफल ऑपरेशन को अंजाम दिया। सेना के इस ऑपरेशन में आतंक का पर्याय बन चुका हिजबुल मुजाहिद्दीन का टॉप कमांडर ढेर कर दिया गया। (सीडीएस) ने कहा कि सुरक्षाबलों की प्राथमिकता है कि वो इन आतंकियों के शीर्ष नेतृत्व को खत्म करे। ताकि इनको देखकर और इनकी रैंबो वाली छवि से दूसरे लोग आतंक का रास्ता न अपनाएं। उन्होंने कहा कि इससे आतंकी संगठनों की भर्ती में कमी भी आएगी।

आतंक के पर्याओं को पनपने नहीं देंगेआतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के शीर्ष कमांडर रियाज नायकू के एनकाउंटर पर उन्होंने कहा कि ये लोग अपनी ऐसी छवि पेश करते हैं जैसे ये आम लोगों के लिए लड़ रहे हों और खुद का प्रचार करते हैं ताकि और ज्यादा लोग इनसे जुड़ें। हम ऐसे लोगों की असल तस्वीर लोगों से छिपने नहीं देंगे। दरअसल, ये बात बिपिन रावत ने इसलिए कही क्योंकि पिछले दिनों हमने देखा कि जब सेना किसी आतंकी का एनकाउंटर करती है लोग उसकी छवि ऐसा बना देते हैं जैसे वो उनके लिए ही मरा हो। जम्मू कश्मीर के युवाओं के लिए आतंकी बुरहान वानी पोस्टर बॉय बन चुका था। जब सेना ने उसका एनकाउंटर किया था तो कश्मीर के हालात बिगड़ गए थे। लोग सड़कों पर जमा हो गए थे और पत्थरबाजी भी हुई थी। सेना ने आतंकी नायकू की कोई भी तस्वीर जारी नहीं की। सेना नहीं चाहती कि इन लोगों की तरह और भी युवा इनसे प्रेरित होकर हथियार उठाएं।

आतंक के शीर्ष कमांडरों को खत्म करेंगेसीडीएस बिपिन रावत ने रियाज नायकू के एनकाउंट में मारे जाने के बाद मामले पर बोलते हुए कहा, ‘सशस्त्र बल की प्राथमिकता आतंकवादी नेतृत्व को बेअसर करना है। इससे आतंकी संगठनों की भर्ती में कमी आती है। वे हीरो नहीं हैं, वे कोई भी नहीं हैं।’ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत ने गुरुवार को हिजबुल मुजाहिदीन प्रमुख रियाज नाइकू की हत्या के लिए सुरक्षाबलों और जम्मू-कश्मीर पुलिस की प्रशंसा की। हिजबुल कमांडर को बुधवार को कश्मीर के अवंतीपोरा के बेघपोरा इलाके में मार गिराया गया था। बीते 8 साल से आतंकी कमांडर की तलाश की जा रही थी। बुधवार को 5 घंटे से ज्यादा की मुठभेड़ के बाद वह मारा गया। उसके सिर पर 12 लाख रुपए का इनाम था

सबको है टिप्पणी का अधिकार- बिपिन रावतCOVID19 योद्धाओं को सम्मानित करने के लिए सशस्त्र बलों की घटना की आलोचना पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने कहा कि इस देश में सभी को टिप्पणी करने का अधिकार है। प्रेरणा सशस्त्र बलों के प्रशिक्षण का एक अनिवार्य पहलू है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग ऐसे हैं जो अशिक्षित हैं, लेकिन उनमें बुद्धिमत्ता है, लेकिन ऐसे अन्य लोग भी हैं जो शिक्षित हैं, लेकिन व्यवहार करते हैं जैसे कि उनके पास ज्ञान और बुद्धिमत्ता की कमी है।

घाटी में अबतक 27 ऑपरेशनकश्मीर पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा, ‘रियाज़ नायकू 8 वर्ष पुराना उग्रवादी था। हर एक दो-महीने में वीडियो जारी करता था और युद्ध को भड़काता था। उसमें लोगों को प्रभावित करने की पॉवर थी, उसके मरने के बाद भर्ती में कमी आएगी’। उन्होंने कहा, ‘कश्मीर इस वर्ष जनवरी से अब तक हम 27 ऑपरेशन कर चुके हैं। इन सभी ऑपरेशन में 64 उग्रवादी मारे गए। जिसमें 3 बहुत बड़े कमांडर भी मारे गए’।

बहुत लोगों को सताया था नायकू ने- दिलबाग सिंहजम्मू कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि बहुत से लोग रियाज़ नायकू के हाथों सताए हुए, मारे हुए, लूटे हुए थे वो अब चैन की सांस लेंगे। दर्जनों मिसालें हैं जहां इसने लोगों को बेघर किया,माइग्रेट लेबर की हत्या से लेकर पुलिस को किडनैप करने और मारने जैसे न जाने कितने घिनौने कामों को अंजाम दिया था। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान स्पॉन्सर टेरेरिज़्म चाहे वो लश्कर-ए-तैयबा या हिजबुल मुजाहिदीन की तरफ से हो उसका एक ही मकसद है यहां के लोगों की जान माल को नुकसान पहुंचाना और शांति खराब करना। वहीं हमारा फर्ज़ है लोगों की जान के साथ-साथ अपनी जान की हिफाज़त करना।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours