पाटन। एक दिवसीय निःशुल्क विकासः खण्ड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन नगर के पुराना बाजार स्थित सभागार में किया गया, जिसमें मरीजो का जांच कर उन्हें निशुल्क दवा उपलब्ध कराई गई स्वास्थ्य मेला में 413 लोगो ने लाभ उठाया। स्वास्थ्य मेला का शुभारंभ के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य राकेश ठाकुर थे, अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष कृष्ण कुमार भाले ने किया विशेष अतिथि के रूप में ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मेहत्तर वर्मा,जिला पंचायत सदस्य अशोक साहू,पार्षद निशा सोनी एवं संदीप मिश्रा उपस्थित थे मुख्य अतिथि राकेश ठाकुर मौजूद थे।
राकेश ठाकुर ने आयुर्वेद को इलाज का प्राचीन पद्धति बताते हुए कहा कि पहले हमारे पूर्वज इसी पद्धति का उपयोग करते थे जिससे पहले औसत आयु 100 वर्ष का था अब अत्यधिक रासायनिक दवाओं के उपयोग ने आदमी के आयु को औसत कम हो गया है अध्यक्षता कर रहे कृष्णा भाले ने कहा कि आयुर्वेद ही बीमारी के इलाज का बेहतर साधन है ।ब्लाक कांग्रेसः कमेटी अध्यक्ष मेहतर वर्मा ने शासन द्वारा निशुल्क सेवा उपलब्ध कराने की प्रयास की प्रशंसा किया जिला पंचायत सदस्य अशोक साहू ने कहा कि लोगो को आयुर्वेद चिकित्सा की ओर जागृत करने की आवयश्कता है मंच संचालन शिविर प्रभारी डॉ कृपा राम ठाकुर ने किया,प्रतिवेदन डॉ पार्वती कुर्रे ने पढ़ा इस अवसर पर अर्पिता शर्मा,रामस्वरूप मरकाम,डॉ भावना पाल, डॉ गीतांजलि,डॉ डोमन चतुर्वव्दी,राजकुमार कश्यप,परमानन्द सोनवानी,डॉ सुकान्त भुनिया, योगिता वर्मा,कान्तिदेवी पैकरा,उत्तम ठाकुर,विजय साहू,अनिरुद्ध निर्मलकर,मिश्रीलाल देशलहरा,ऋतुकेतु साहू,गजाधर वर्मा,वेदप्रकाश वर्मा के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे।