इंग्लैंड-आयरलैंड सीरीज में TV अंपायर करेंगे नो-बॉल की निगरानी

1 min read

नई दिल्लीइंग्लैंड और आयरलैंड के बीच 30 जुलाई से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीवी अंपायर ‘फ्रंट-फुट नो बॉल’ की निगरानी करेंगे। वर्ल्ड कप सुपर लीग के तहत खेली जा रही इस सीरीज में धीमी गति से गेंदबाजी करने वाली टीम के अंक काटे जाऐंगे।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 50 ओवर के फॉर्मेट को अधिक प्रासंगिक बनाने के लिए सोमवार को सुपर लीग शुरू की जो भारत में 2023 में होने वाले वर्ल्ड कप का क्वॉलिफायर है। ‘क्रिकइन्फो’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टीवी अंपायर ही फ्रंट-फुट नो बॉल पर विशेष रूप से नजर रखेंगे। पिछले साल भारत-वेस्टइंडीज की सीमित ओवरों की सीरीज के दौरान आईसीसी ने फैसला किया था कि फ्रंट-फुट नो बॉल पर टीवी अंपायर नजर रखेंगे और फैसला देंगे।

पढ़ें,

वेबसाइट के मुताबिक, आईसीसी महाप्रबंधक (खेल संचालन) ज्यौफ एलार्डिस ने कहा, ‘यह कुछ ऐसा है जिसका गुरुवार (आयरलैंड और इंग्लैंड के बीच मैच) को और सीरीज में इस्तेमाल किया जाएगा। सीमित ओवर के क्रिकेट में फ्री-हिट का काफी महत्व है, इसलिए नो बॉल के बारे में सटीक तरीके से पता चलना जरूरी है।’

उन्होंने कहा, ‘यह एक अहम विशेषता (नो बॉल के बाद फ्री-हिट) मानी जाती है। क्रिकेट समिति ने वर्ल्ड कप सुपर लीग के लिए नियमों में इसकी सिफारिश की हैं।’

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours