इंडिया से सीखो, इमरान को कोस रहे पाक छात्र

1 min read

नई दिल्ली
करॉना वायरस को लेकर अपने ‘सदाबहार मित्र’ चीन की तरफदारी करना पाकिस्‍तान सरकार को महंगा पड़ता जा रहा है। करॉना प्रभावित चीन से ज्‍यादातर भारतीय छात्रों के एयरलिफ्ट किए जाने के बाद वुहान में फंसे पाकिस्‍तानी छात्रों को गुस्‍सा और बढ़ गया है और वे लगातार विडियो जारी करके भारत सरकार के फैसले की तारीफ कर रहे हैं, वहीं ‘रियासत-ए- मदीना’ के वजीर-ए-आजम इमरान खान को कोस रहे हैं। पीएम इमरान खान से मदद की आस खो चुके छात्र अब पाकिस्‍तानी आर्मी चीफ से मदद की गुहार लगा रहे हैं। उधर, पाकिस्‍तानी छात्रों के गुस्‍से के बाद भी इमरान सरकार अपने चीनी ‘आकाओं’ को खुश करने और अपनी बदहाल स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं की कलई खुलने के डर से छात्रों को वुहान से निकाल नहीं रही है।

पाकिस्तानी छात्र इमरान से लगा रहे हैं गुहार
चीन में फंसे पाकिस्‍तानी छात्र जहां करॉना वायरस के गढ़ में जिंदगी और मौत का सामना कर रहे हैं और इमरान सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं, वहीं पेशे से डॉक्टर पाकिस्‍तानी राष्‍ट्रपति हदीस का उदाहरण देकर अपनी फजीहत करा रहे हैं। पाक राष्ट्रपति अल्वी ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, ‘किसी महामारी के फैलने के संबंध में प्रोफेट मोहम्मद के दिशा-निर्देश आज भी बढ़िया मार्गदर्शक हैं, अगर आप किसी जगह पर प्लेग फैलने के बारे में सुनते हैं, तो वहां जाएं नहीं, लेकिन अगर प्लेग किसी ऐसी जगह फैलता है जहां आप पहले से मौजूद हैं तो उस जगह से कहीं ना जाएं (बुखारी और मुस्लिम) वहां फंसे हुए लोगों की हमें मदद करने दें।’

असहाय महसूस कर रहे पाकिस्तानी
पाकिस्‍तान सरकार के इस रवैये से खुद को असहाय महसूस कर रहे पाकिस्तानी छात्रों का एक और विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस विडियो में चीन में फंसे पाकिस्तानी छात्र भारत सरकार की जमकर तारीफ कर रहे हैं और इमरान खान सरकार को कोस रहे हैं। ये पाकिस्तानी छात्र चीन के वुहान शहर में फंसे हुए हैं। उन्‍होंने कहा कि जो लोग अपने देश वापस जा रहे हैं, वे बहुत भाग्‍यशाली हैं कि उनकी सरकार मदद कर रही है। छात्रों ने कहा क‍ि पाकिस्‍तान सरकार हमारी जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्‍होंने अब सेना से प्रमुख से अपील की है कि वह उनकी मदद करें।

छात्रों ने इमरान को सुनाई खरी-खोटी
इन छात्रों ने इमरान खान सरकार को जमकर खरी-खोटी सुनाई और कहा कि यहां से भारत, बांग्लादेश, अमेरिका, जॉर्डन, जापान, टर्की, कोरिया जैसे देश के नागरिक वहां की सरकारों द्वारा सुरक्षित निकाले जा चुके हैं, लेकिन पाकिस्तान की सरकार अभी तक सोई हुई है। पूरे विश्व की मीडिया इस विडियो को दिखा रहा है, जिसमें ये छात्र इमरान खान से अपील कर रहे हैं कि हमारा संपर्क अब एंबेसी से टूट चुका है। चार पाकिस्तानी नागरिक भी इससे प्रभावित बताए जा रहे हैं, लेकिन पाकिस्तान सरकार की तरफ से कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है।

कुछ देशों की हम नहीं करेंगे नकल: स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री
इस बीच पाकिस्‍तान के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री जफर मिर्जा ने बताया है कि सोमवार को 57 पाकिस्‍तानी इस्‍लामाबाद पहुंचे हैं। उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तानी छात्रों के बारे में कहा कि कम से कम 100 देशों के नागरिक वुहान और चीन के अन्‍य हिस्‍सों में रह रहे हैं। हम नागरिकों को एयरलिफ्ट करने के लिए कुछ देशों की नकल नहीं करेंगे। उन्‍होंने कहा कि करॉना वायरस एक इंसान से दूसरे इंसान में फैल रहा है। मिर्जा ने कहा कि इसका मतलब है कि यह वायरस के एक मरीज से दूसरे मरीज में जाने का सोर्स हो सकता है। उन्‍होंने कहा कि एक जिम्‍मेदार देश के नाते पाकिस्‍तान बहुसंख्‍यक देशों की सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए कदम उठा रहा है। उधर, पाकिस्‍तानी राष्‍ट्रपति ने कहा है कि हम करॉना वायरस से निपटने में चीन सरकार के प्रयास का समर्थन करते हैं।

भारत ने चीन से छात्रों को बाहर निकाला
बता दें कि भारत ने चीन से आने वाले विदेशियों के लिए ई-वीजा से‌वाएं फिलहाल सस्पेंड कर दी हैं। सरकार ने बताया कि वुहान से भारतीयों को लाने का सिलसिला रविवार को पूरा हो गया। रविवार को एयर इंडिया का विमान 330 और लोगों को दिल्ली लाया था। इनमें 323 भारतीय और मालदीव के 7 नागरिक हैं। शनिवार को भी 324 भारतीय दिल्ली लाए गए थे। इन सभी को दिल्ली के छावला और हरियाणा के मानेसर में विशेष रूप से बने कैंपों में रखा गया है। वहीं, चीन से बाहर कोरोना वायरस से पहली मौत फिलिपींस में हुई है। चीन में अब तक 361 लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours