इंस्‍टाग्राम पर 1 पोस्‍ट कर करोड़ों रुपये कमा लेती हैं प्रियंका चोपड़ा, लिस्‍ट देखेंगे तो चौंक जाएंगे

1 min read

हर साल की तरह इस बार भी इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सितारों की लिस्ट जारी हुई है। साल 2019 में इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सिलेब्रिटीज़ में दो भारतीय स्टार्स भी शामिल हैं। जी हां प्रियंका चोपड़ा और विराट कोहली इस लिस्ट में शामिल होनेवाले दो मात्र भारतीय सिलेब्रिटीज़ हैं।

hopperhq वेबसाइट ने पिछले साल इंस्टाग्राम पर कमाई करने वाले इन सितारों की लिस्ट जारी की है, जिसमें प्रियंका चोपड़ा 28वें नंबर पर हैं, जबकि भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली दो पायदान ऊपर 26वें नंबर पर हैं। पिछले साल प्रियंका 19वें पायदान पर थीं और कोहली 23वें नंबर पर थे। जहां प्रियंका चोपड़ा को एक पोस्ट पर लगभग 2.15 करोड़ रुपये मिले हैं, वहीं विराट कोहली ने एक पोस्ट से करीब 2.21 करोड़ रुपये की कमाई की है।

सिलेब्रिटीज़ फॉलोअर्स एक पोस्ट का कॉस्ट रुपये लगभग
1. ड्वेन जॉनसन 187,300,000 $1,015,000 7.58 करोड़ रुपये
2. काइली जेनर 181,500,000 $986,000 7.36 करोड़ रुपये
3. क्रिस्टियानो रोनाल्डो 224,800,000 $889,000 6.64 करोड़ रुपये
4. किम कार्दशियन 175,700,000 $858,000 6. 41 करोड़ रुपये
5. एरियाना ग्रांडे 191,100,000 $853,000 6.37 करोड़ रुपये
6. सेलेना गोमेज 180,300,000 $848,000 6.33 करोड़ रुपये
7. बियॉन्से नोल्स 148,700,000 $770,000 5.75 करोड़ रुपये
8. जस्टिन बीबर 139,300,000 $747,000 5.58 करोड़ रुपये
9. टेलर स्विफ्ट 135,000,000 $722,000 5.39 करोड़ रुपये
10. नेयमार जूनियर 139,300,000 $704,000 5.26 करोड़ रुपये
26. विराट कोहली 64,200,000 $296,000 2.21 करोड़ रुपये
28. प्रियंका चोपड़ा 54,000,000 $289,000 2.15 करोड़ रुपये

यहां बता दें कि पिछले साल भी इस लिस्ट में केवल यही दो इंडियन सिलेब्रिटीज़ शामिल थे। इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं ‘फास्ट ऐंड फ्यूरियस’ स्टार ड्वेन जॉनसन, जबकि दूसरे नंबर पर मौजूद हैं काइली जेनर।

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर फुटबॉल प्लेयर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और चौथे नंबर पर किम कार्दशियन हैं। पांचवें नंबर पर एरियाना ग्रांडे, छठे पर सेलेना गोमेज, सातवें पर बियॉन्से नोल्स, आठवें पर जस्टिन बीबर, नौंवे नंबर पर टेलर स्विफ्ट और दसवें नंबर पर फुटबॉलर नेयमार जूनियर हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours