इरफान के बेटे बाबिल की भेदभाव पर पोस्ट, लिखा- विशेष धर्म का होने के कारण दोस्तों ने बात करनी बंद कर दी

दिवंगत अभिनेता के बड़े बेटे अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी बात रखते नजर आते हैं। इस बार उन्होंने अपने से हो रहे भेदभाव को लेकर बात की है। बाबिल खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर लंबी-चौड़ी पोस्ट शेयर की है।

बाबिल खान ने लिखा, ‘वो सत्ताधारियों के बारे में अपने मन की बात नहीं लिख सकते हैं क्योंकि हमेशा उनकी पूरी टीम यही कहती है कि इससे उनका करियर खत्म हो जायेगा। यकीन नहीं हो रहा न? मैं डरा हुआ हूं, मैं भयभीत हूं, मैं डरना नहीं चाहता। मैं बस फ्री फील करना चाहता हूं। मैं नहीं चाहता कि कोई मुझे मेरे धर्म पर जज करे। मैं अपना धर्म नहीं हूं, मैं एक इंसान हूं, बाकी भारतीयों की तरह ही।’

उन्होंने आगे लिखा, ‘आप चाहते हो न कि मैं करियर खत्म करने के रास्ते पर न चलते हुए और किसी का नाम न लेते हुए पूरी बात कहूं? शुक्रवार को ईद की छुट्टी कैंसिल कर दी गई जबकि सोमवार को रक्षा बंधन की छुट्टी है। सब ठीक न, कोई दिक्कत की बात नहीं। मैं शनिवार को ईद मना लूंगा।’

बाबिल आगे लिखते हैं, ‘मैं जानता हूं कि पूरी दुनिया पर खतरा मंडरा रहे हैं लेकिन हमारे सुंदर सेक्युलर भारत में अचानक बढ़ रही धर्मों के बीच की दीवार बहुत भयानक है। मेरे कुछ दोस्तों ने मुझ से बातचीत बंद कर दी है क्योंकि मैं एक खास धर्म का हूं। ये वो दोस्त हैं जिनके साथ में 12 की उम्र में क्रिकेट खेलता था। मेरे हिन्दू, मुस्लिम, ईसाई, सिख, इंसान दोस्त। मैं उन्हें मिस करता हूं। जब मेरा सरनेम क्या है इस बात से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता था।’

बाबिल ने अगली स्टोरी में लिखा, ‘अब वो इंतज़ार कर रहे हैं जब लोग उन्हें ‘जिहादी तू पाकिस्तान जा न फिर, तू ऐंटी-नैशनल’ कहे। पहली बात, भारत से प्यार करता हूं और मैं ये इसलिए कह रहा हूं कि मेरी शिक्षा लंदन में चल रही है और मैं जब भी जाता हूं, मुझे सिर्फ वापस आने का इंतजार रहता है, वापस घर आकर रिक्शा राइड लेने, अक्सा बीच पर पानी-पूरी खाने और कहीं भी घूमने, जंगल में, भीड़ में, आई लव इंडिया। मुझे ऐंटी-नेशनल कहने की हिम्मत मत करना, मेरा वादा है, बॉक्सर हूं, नाक तोड़ दूंगा।’

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours