इस एक्ट्रेस का पुलिस ने मारी गोली, जान बची तो बयां की खौफनाक दस्तां

1 min read

मल्टीमीडिया डेस्क: इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जंग जैसे हालात बने हुए हैं और वहां से लगातार हमलों और लोगों के घायल होने की खबरें आ रही हैं। लोग दुआ कर रहे हैं कि ये विवाद जल्द ही खत्म हो जाये। इसी बीच एक और हैरान करने वाली खबर सामने आई है कि इजरायली पुलिस ने एक फिलिस्तीनी एक्ट्रेस को गोली मार दी है। बगदाद सेंट्रल सीरीज की फिलिस्तीनी एक्ट्रेस मैसा अब्द एलहादी (Maisa Abd Elhadi) हाइफा शहर में शांतिपूर्ण तरीके से हो रहे प्रदर्शन में शामिल हुई थीं। जहां पर पुलिस ने उनके पैर पर गोली मार दी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब एक्ट्रेस ने इस बारे में बात की और वहां के हिंसक हो रहे हालातों के बारे में बताया।

एक्ट्रेस मैसा ने स्वस्थ होने के बाद लोगों का शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने उनकी मदद की और उनकी जान बचाई। उन्होंने पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि, ‘मैं काफी खराब महसूस कर रही हूं मैं जानती हूं कि लोग इससे भी कही ज्यादा कष्ट में हैं और उसका सामना कर रहे हैं। दोनों ओर जिंदगी खतरे में है।’

एक्ट्रेस ने आगे लिखा, ‘रविवार को मैंने शांतिपूर्ण प्रदर्शन में हिस्सा लिया था। हम सभी लोग मिलकर गा रहे थे। अपनी आवाज के जोर से अपना गुस्सा जाहिर कर रहे थे। मैं खुद वहां गुनगुना रही थी और वहां हो रहे इवेंट्स को शूट कर रही थी। प्रदर्शन के कुछ देर बाद ही एक फौजी ने ग्रेनेड्स और गैस ग्रेनेड्स छोड़ने शुरू कर दिये। तेजी से सब कुछ बदलता जा रहा था। मैं सड़क के किनारे खड़ी हुई जो मुझे सेफ लग रही थी। मैं अकेली थी और मेरी बैक फॉजी की बैक के सामने थी।’

उन्होंने आगे लिखा, ‘मैं किसी को डरा नहीं रही थी। गाड़ी की ओर बढ़ी और मैंने अपने बहुत नजदीक एक बम फटने की आवाज सुनी। मुझे लग गया था कि मेरी जीन्स फट गई है लेकिन वह बम की आवाज थी। मैंने देखा कि खून मेरे पैर से टपक रहा है और मेरी स्किन बाहर आ चुकी है। ऐसे में नौजवान लड़के ने मुझे बचाया। मुझे लगा कि उन्होंने मेरे पैर पर गोली मारी, क्योंकि पैर की स्थिति काफी खराब नजर आ रही थी। पैर की हालत देखकर मैं परेशान हो रही थी। इजरायल फोर्स के सामने सभी जवान लड़के-लड़कियां चिल्ला रहे थे और मैं उनके सामने दर्द से कराह रही थी। लोग मुझे बचाने के लिए आए और प्रदर्शन से मुझे दूर किया। पास के पार्क में मेरा इलाज किया। उन लोगों में एक पैरामेडिक भी था, जिसने मेरे पैर का खून रोका।’

एक्ट्रेस ने आखिर में लिखा, ‘मुझे कोई शक नहीं। एक फिलिस्तीनी होने के नाते मुझे कई बार धमकियां मिल चुकी हैं लेकिन इस बार साफ हो गया कि हम लड़ाई में हैं और हमें मौत से केवल एक ही चीज अलग रख रही है, वह है किस्मत। तेज होती लड़ाई में बहुत लोगों की जिन्दगी जा रही है।’

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours