इस श्मशान में जलती चिताओं के सामने क्यों नाचती हैं महिलाएं? जानें 350 सालों से चल रही प्रथा की वजह
0 Min Read
Share
कई लोग तो इस बात पर विश्वास नहीं कर पाएंगे लेकिन सच यही है। यूपी के वाराणसी के महाश्मशान कहे जाने वाले मणिकर्णिका घाट पर ऐसा होता है और बीते 350 से भी ज्यादा सालों से ये प्रथा लगातार चलती चली आ रही है।