उमर का बैन कम करने को खेल पंचाट में चुनौती देगा PCB

1 min read

लाहौरपाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने सोमवार को कहा कि वह भ्रष्टाचार निरोधक संहिता का उल्लंघन करने वाले बल्लेबाज पर लगा प्रतिबंध कम करने के फैसले को खेल पंचाट में चुनौती देगा। पिछले महीने अकमल का तीन साल का प्रतिबंध स्वतंत्र अधिनिर्णायक (Independent Adjudicator) फकीर मोहम्मद खोकार ने घटाकर 18 महीने का कर दिया था।

पीसीबी की भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के तहत ऐडजुडिकेटर के फैसले के खिलाफ अपील स्विट्जरलैंड स्थित खेल पंचाट में ही की जा सकती है। पीसीबी ने एक बयान में कहा, ‘भ्रष्टाचार निरोधक मामलों को पीसीबी गंभीरता से लेता है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।’

देखें,

इसमें कहा गया, ‘बोर्ड मानता है कि उमर जैसे सीनियर क्रिकेटर को इसके परिणामों के बारे में पता था जिन्होंने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भ्रष्टाचार निरोधक कई लेक्चर में भाग लिया है।’ अकमल का प्रतिबंध इस साल फरवरी से अगस्त 2021 तक लागू रहेगा।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours