सुकमा: स्कूली बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिये साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग (डीएसटी) ने राष्ट्रीय स्तर पर इंस्पायर अवार्ड मानक योजना चलाई है। जिसमे देश के सभी मान्यता प्राप्त सरकारी एवं निजी स्कूली बच्चों को मॉडल और अन्य वैज्ञानिक आविष्कारों के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है। इंस्पायर अवार्ड मानक के मॉडलों का सम्भाग, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है ।
इसी योजना के तहत संभाग स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का दो दिवसीय आयोजन बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में किया गया।
कलेक्टर श्चन्दन कुमार के मार्गदर्शन में जिला शिक्षा अधिकारी जे के प्रसाद के कुशल नेतृत्व संभाग स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में सुकमा जिले के 78 प्रतिभागियों ने अपने वैज्ञानिक सोच को प्रस्तुत किया था। इस सोच के अनुरूप मॉडल तैयार करने के लिए प्रत्येक प्रतिभागी को दस हजार रुपये भी दिया गया। इनमें से 62 प्रतिभागियों ने अपने मॉडल प्रदर्शनी में प्रस्तुत किया। इस अवसर पर चयनित प्रतिभागियों के साथ उनके मार्गदर्शक शिक्षक भी उपस्थित हुए।
सुकमा जिले के नोडल अधिकारी एवं सहायक परियोजना समन्वयक गुलराज शर्मा ने बताया कि संभाग स्तरीय इस प्रतियोगिता में सुकमा जिले के 6 प्रतिभागियों के चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिये किया गया है। जिसमें विकासखण्ड सुकमा से राहुल कुमार,शासकीय माध्यमिक शाला गीदम,संतोष कुमार,पोटाकेबिन गादीरास विकासखण्ड छिंदगढ़ से कुमारी दामिनी साहू, मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल रोकेल एवं विकासखण्ड कोण्टा से कु. दुर्गा ठाकुर, शासकीय कन्या माध्यमिक शाला कोण्टा एवं
डी. साई तेजा मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल कोण्टा,मडकम जोगा,पोटाकेबिन मरईगुड़ा का चयन हुआ,अब ये प्रतिभागी राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में शामिल होंगे।