एल्डरमैन प्रशांत ने अपनी 2 माह का वेतन मृतक परिवार को देकर की मामले में की जांच की मांग

0 min read

बालोद: जिले में मधुमखी के काटने से हुई मृत्यु पर मृतक के परिवारों को चिखलाकसा नगर पंचायत के एल्डरमैन प्रशांत बोकड़े ने अपने 2 माह का वेतन सौपा एवम एसडीएम से मामले की न्यायिक जाँच एवम मृतक के परिवारों को आर्थिक मुआवजा एवम परिवार के सदस्य को संविदा नॉकरी देने की मांग की है।

विगत दिनों चिखलाकसा नगर पंचायत में नाले साफ सफाई के दौरान लापरवाही के चलते पड़ोस में रहने वाले माखन लाल यादव की मृत्यु मधुमखी के काटने से हो गयी मृतक के परिवार में कमाने वाले वो ही थे और वे अपना जीवन यापन पशु पालन कर करते थे घर मे उनकी पत्नी एक बेटा एवम बहु है इस घटना से उनका परिवार पूरी तरह टूट चुका है कोरोनॉ जैसे महामारी के बीच इस घटना ने परिवार वाले को झकझोर कर रख दिया देश मे आज हर वर्ग आर्थिक तंगी से गुजर रहा है क्षेत्र की विधायक एवम केबिनेट मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया जी के आदेशानुसार एवम विधायक प्रतिनिधि पीयूष सोनी के नेतृत्व में आज नगर पंचायत के एल्डरमैन एवम युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव ने आज अपने साथियों के साथ जाकर मृतक के परिजनों को 5000 की सहायता राशि दी है एवम प्रशांत बोकड़े ने माननीय मंत्री जी से चर्चा कर इस मामले कि न्यायिक जाँच की मांग की है एवम मृतक के परिवारों को शाशन के अलावा नगर पंचायत के द्वारा आर्थिक मुआवजा एवम मृतक परिवार के एक सदस्य को संविदा नॉकरी देने की मांग की है उक्त मांग अगर 15 दिनों के भीतर नही हुई तो 16 वे दिन नगर पंचायत परिसर के सामने एल्डरमैन प्रशांत बोकड़े अपने साथियों के साथ आमरण अनशन पर बैठने के लिए बाध्य होंगे जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी प्रशासन की होगी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours