एसिड अटैक पोस्ट पर आया टिकटॉकर फैजल सिद्दीकी का बयान, कहा- मुझे अपनी जिम्मेदारी पता है

1 min read

टिकटॉक वर्सेज यूट्यूब का मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। पहले कैरी मिनाती का एक वीडियो यूट्यूब से हटाया गया था। फिर टिकटॉक स्‍टार के वीडियो को लेकर शिकायत हुई कि वह एसिड अटैक को प्रमोट कर रहे हैं। इसके बाद राष्‍ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने इस पर कार्रवाई की है। बता दें कि बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्‍गा ने NCW की चेयरपर्सन रेखा शर्मा को टैग किया और मामले को हाइलाइट किया। वहीं, अब फैजल सिद्दीकी ने अपने वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर लंबा-चौड़ा बयान पोस्ट किया है।

आधा विडियो दिखाया गया
फैजल सिद्दीकी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा है, ‘जैसा कि आप देख रहे हैं, कि मुझ पर एसिड अटैक प्रमोट करने का इल्जाम लग रहा है। एक वीडियो का हॉफ पार्ट कट करके, ऐसा दिखाया जा रहा है कि मैं एसिड अटैक प्रमोट करता हूं। ऐसा बिल्कुल नहीं, मैं वीडियो क्लिप के पहले पार्ट को जोड़ रहा हूं, जहां आप क्लियरली देख सकते हैं कि वह पीने का पानी है। प्लीज समझने की कोशिश करें। यह पानी है! एसिड कौन पीता है?’

एसिड अटैक को रिप्रेजेंट नहीं करता हूं
फैजल सिद्दीकी ने आगे लिखा, ‘वीडियो में जो लड़की है वह एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट है। मैंने कई बार पहले भी उसके साथ वीडियोज बनाए हैं। उसने और वीडियोज में भी इसी मेकअप के साथ शूट किया है। यह सिर्फ उसकी आर्ट का पार्ट है। मैं किसी तरह से भी एसिड अटैक को रिप्रेजेंट नहीं करता हूं। यह सिर्फ अपनी आर्ट को प्रेजेंट करने का तरीका है।’

अमानवीयता को बढ़ावा नहीं देता है मेरा वीडियो
फैजल सिद्दीकी ने आगे लिखा, ‘यह लोगों को निशाना बनाने के अलावा कुछ नहीं है। किसी को गलत तरीके से पेश करने की धारणा ठीक नहीं है। वीडियो लगभग एक महीने पहले का है। और मुझे नहीं पता है कि लोग अब ऐसा क्यों कर रहे हैं। हो सकता है कि लोग यूट्यूब वर्सेज टिकटॉक को लेकर चल रही बहस को भुनाने की कोशिश कर रहे हों। इस तरह के आरोप निराशाजक और परेशना करने वाले हैं। हालांकि मैंने वीडियो हटा लिया है, क्योंकि इस तरह के विवाद को बढ़ावा देने में मेरी कोई दिलचस्पी नहीं है और जो कोई भी यह वीडियो देखकर आहत हुआ है, मैं उससे माफी मांगता हूं। एक बार फिर से मैं कहूंगा कि यह वीडियो किसी भी तरह से अमानवीयता को बढ़ावा नहीं देता है। उम्मीद करता हूं आप मेरा सपॉर्ट करेंगे। ‘

फैजल सिद्दीकी ने माफी मांगीफैजल सिद्दीकी ने आगे लिखा, ‘मेरा इरादा कभी भी किसी को चोट पहुंचाना नहीं था। एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर के नाते मुझे अपनी जिम्मेदारी का अहसास है और जो भी इस वीडियो से नाराज था, मैं उससे मांफी मांगता हूं।’

यह भी पढ़ेंः

कौन हैं फैजल सिद्दीकी?
बता दें, फैजल सिद्दीकी टीम नवाब के मेंबर और टिकटॉकर आमिर सिद्दीकी के भाई हैं। आमिर हाल ही में तब विवादों में आ गए थे जब उन्‍होंने एक लंबा-चौड़ा वीडियो जारी कर बता रहे थे कि क्‍यों यूट्यूब से ज्‍यादा टिकटॉक बेहतर है। इसके जवाब में यूट्यूबर कैरी मिनाती ने एक वीडियो जारी कर आमिर को रोस्‍ट किया था। हालांकि, बाद में यूट्यूब से वीडियो को अपने प्‍लैटफॉर्म से हटा लिया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours