ओलावृष्टि से चौपट हुआ 200 हेक्टेयर की फसल, MLA डॉ विनय जायसवाल ने कलेक्टर को दिए मदद के निर्देश

चिरमिरि: एक ओर जहां भूपेश सरकार ने कर्ज माफी कर किसानों को राहत दी है तो वहीं दूसरी ओर लगातार बदल रहे है मौसम ने उनकी की चिंता बढ़ा दी है। बीते दिनों कोरिया जिला के अलग-अलग क्षेत्रों में ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। किसानों के नुकसान को गंभीरता से लेते हुए मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल ने कोरिया कलेक्टर भोसकर विलास संदिपान
को फोन कर किसानों के नुकसान का जायजा लिया और किसानों को आवश्यक मदद पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।

ज्ञात हो कि इलाके के खंड गांव मनेंद्रगढ़ चिरमिरी सहित आसपास के कई गांव में लगभग 200 हेक्टेयर में लगाई गई गेहूं की फसल चौपट हो गई है। इसी के चलते विधायक डॉक्टर जायसवाल ने कलेक्टर को प्राकृतिक आपदा से किसानों को राहत दिलाने के निर्देश दिए हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours