ओलिंपिक कोटा हासिल कर चुकी भावना भारतीय टीम में

0 min read

नई दिल्लीतोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ कर चुकी को जापान के नोमी में 15 मार्च को होने वाली एशियाई 20 किमी पैदल चाल प्रतियोगिता के लिए सोमवार को भारत की 13 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया। शनिवार को रांची में राष्ट्रीय चैंपियनशिप के दौरान सबको हैरान करते हुए राष्ट्रीय रेकॉर्ड समय के साथ भावना ने तोक्यो ओलिंपिक की 20 किमी पैदल चाल स्पर्धा के लिए क्वॉलिफाइ किया था।

वह एशियाई चैंपियनशिप के लिए पांच महिला सदस्यों में से एक हैं। एशियाई चैंपियनशिप के लिए प्रियंका गोस्वामी, करमजीत कौर, रवीना और सोनल सुखवाल को भी भारतीय पैदल चाल टीम में जगह मिली है। इस बीच आठ सदस्यीय पुरुष टीम में रांची राष्ट्रीय चैंपियनशिप के विजेता संदीप कुमार, रजत पदक विजेता राहुल और कांस्य पदक विजेता विकास सिंह के अलावा देवेंद्र सिंह, गणपति कृष्णन, चंदन सिंह, एकनाथ तुरामबेकर और केटी इरफान को शामिल किया गया है।

रांची में मांसपेशियों में जकड़न के कारण इरफान स्पर्धा के बीच से हट गए थे लेकिन ओलिंपिक के लिए पहले ही क्वॉलिफाइ कर लेने के कारण उन्हें टीम में शामिल किया गया है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours