ओलिंपिक 2028 के बारे में रिजिजू ने दिया बड़ा बयान

1 min read

नई दिल्लीखेलमंत्री () ने बुधवार को कहा कि 2028 ओलिंपिक (2028 ) में पदक तालिका में शीर्ष दस में रहना मुश्किल लक्ष्य है लेकिन असंभव नहीं और सरकार ने इसे हासिल करने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। रिजिजू ने कहा कि 2028 ओलिंपिक के लिए प्रतिभा तलाशने का काम शुरू हो चुका है और देशव्यापी लॉकडाउन उठने के बाद प्रक्रिया तेज हो जाएगी।

उन्होंने टेबल टेनिस कोचों के साथ एक ऑनलाइन सत्र में कहा, ‘हमने 2028 ओलिंपिक की पदक तालिका में भारत को शीर्ष 10 में देखने का लक्ष्य रखा है।यह मुश्किल है लेकिन असंभव नहीं है।’ उन्होंने कहा, ‘कोरोना महामारी () से उबरने के बाद हम विशेष टीमें बनाएंगे और हर खेल के लिए बनने वाली टीमों में मौजूदा और अनुभवी कोच और खिलाड़ी होंगे। ये टीमें देश के हर जिले में जाकर प्रतिभाएं तलाशेंगी। हमारे पास आठ साल है और मुझे यकीन है कि मौजूदा नीतियों के तहत भारत शीर्ष दस में होगा।’

इस ऑनलाइन सत्र में भारत के पूर्व खिलाड़ी कमलेश मेहता, भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के सचिव एम पी सिंह ने भी भाग लिया। इसका संचालन भारत के पूर्व इतालवी कोच मास्सिमो कोंस्टेंटिनी ने किया।

रिजिजू ने कहा, ‘भारत के लिए 2018 टेबल टेनिस में यादगार साल रहा जिसमें हमने एशियाई खेलों में दो कांस्य पदक जीते। हम अगर वहां जीत सकते हैं तो ओलिंपिक में भी जीत सकते हैं।’

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours