कप्तान के तौर पर धोनी हर परिस्थिति में शांत रहे: वसीम अकरम

1 min read

नई दिल्ली
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज () ने व्यापक स्तर पर शांत स्वभाव के लिए () की सराहना की है। धोनी ने शनिवार शाम इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। अकरम ने उनके शानदार खेल और कप्तानी पर अपनी राय व्यक्त की।

इस पूर्व तेजगेंदबाज ने कहा, ‘मैंने उन्हें उस समय देखा था, जब उन्होंने अपना क्रिकेट करियर शुरू किया था। उन्होंने पहले पाकिस्तान दौरे में अपनी लंबे बालों और बल्लेबाजी को लेकर काफी सुर्खियां बटोरी थीं। उन्होंने उस दौरे पर रन (जिसमें पहला टेस्ट शतक भी शामिल हैं) बनाए थे। वह गजब के मैच फिनिशर थे।’

अकरम ने कहा, ‘एक कप्तान के तौर पर वह हर परिस्थिति में शांत रहते थे। कप्तान के तौर पर जब आप शांत रहते हो तो सही फैसले लेते हो।’

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की एकदिवसीय कप्तान मिताली राज ने भी धोनी को शानदार करियर के लिए बधाई थी। उन्होंने कहा, ‘इस इंसान ने 7 नंबर की जर्सी को अमर कर दिया। उनके तेज और शांत दिमाग ने उन्हें ‘कैप्टन कूल’ का तमगा दिया। इस व्यक्ति ने दो वर्ल्ड कप ट्रोफियों के साथ अरबों भारतीय सपनों को पूरा किया और जिसने अपने अनौपचारिक शैली में खेल को अलविदा कहा। शानदार करियर के लिए एमएस धोनी को बधाई।’

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours