रायपुर: कल तक समाज के लोग जिन्हें हीन भावना से देखते थे आज उन्होंने ही दुनिया के सामने छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है। दरअसल प्रदेश की राजधानी रायपुर में शनिवार को किन्नरों का सामूहिक विवाह का अयोजन किया गया था। इस आयोजन में 15 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। परिधय सूत्र में बंध रहे जोड़ों को सीएम भूपेश बघेल ने आशिर्वाद दिया। इस आयोजना ने जहां दुनिया के लोगों के सामने एक अलग मिशाल पेश की है वहीं, सामूहिक विवाह गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। गोल्डन बुक के अधिकारियों ने वरमाला के बाद इस आयोजन को गोल्डन बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होने की घोषणा की।
इससे पहले शनिवार को शादी के दूसरे दिन धूमधम से बारात निकाली गई, जिसमें देशभर के किन्नरों के साथ-साथ सभी समाज के लोग भी शामिल हुए। बारात रायपुर के चौंक चाराहों से होते हुए पुजारी पार्क टिकरा पारा तक जाएगी। बारात में सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
बता दें शुक्रवार को सिविल लाइन स्थित अंबेडकर भवन में मेहंदी और हल्दी की रस्म निभाई गई। ज्ञात हो कि ष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भी इस समारोह में शामिल होने के लिए न्यौता भेजा गया था। लेकिन राष्ट्रपति अपनी व्यस्तता के चलते कार्यक्रम में शामिल नहीं होने का संदेश देते हुए नवविवाहितों को शुभकामनाएं दी है।