किशोर न्याय के संबंध में संवेदीकरण कार्यक्रम, न्यायाधीश भूपेश कुमार बसंत ने बच्चों को पढ़ाया कानून का पाठ

1 min read

बालोद: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन एवं प्रचार-प्रसार हेतु तथा छ.ग
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर द्वारा जारी स्टेट प्लॉन ऑफ एक्शन के निर्देशानुसार एवं जिला न्यायाधीश/ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालोद के अध्यक्ष के विनोद कुजूर के मार्गदर्शन में व्यवहार न्यायाधीश वर्ग -1 डौण्डीलोहारा भूपेश कुमार बसंत द्वारा दिनांक 14.11.2019 को शासकीय एकलव्य महाविद्यालय डौण्डीलोहारा, जिला बालोद में विधिक सेवा प्राधिकरण बालोद में किशोर न्याय के संबंध में संवेदीकरण विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।

उक्त कार्यक्रम में न्यायाधीश भूपेश कुमार बसंत द्वारा छात्र-छात्राओं को बालकों से संबंधित अधिनियम, बालश्रम प्रतिषेध अधिनियम 1986, कारखाना अधिनियम 1948, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 एवं गंभीर किस्म के अपराध वर्ष 16 से वर्ष 18 तक के बच्चों के संबंध में एवं किशोर न्याय अधिनियम तथा बालश्रम के संबंध में जानकारी दी गई। शासकीय एकलव्य महाविद्यालय डौण्डीलोहारा, जिला बालोद के छात्र-छात्राओं द्वारा पूछे गये सवाल का न्यायाधीश श्री भूपेश कुमार बसंत द्वारा कानूनी जानकारी दी गई। उकत कार्यक्रम में शासकीय एकलव्य महाविद्यालय डौण्डीलोहारा, जिला बालोद के प्रोफेसर राजूलाल कोसरे, श्रद्धादेवी साहू, किरण चंद्राकर, भावना देवांगन, देवानंद शर्मा, इलेश चंद्राकर एवं पैरालिगल वालिंटियर श्री रंजीत कुमार बंजारे उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. डी.आर. राणा ने किया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours