मुम्बई: महाराष्ट्र में सरकार गठन की खींचतान के बीच राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने प्रदेश में बेमौसम से प्रभावित हुए किसानों को बड़ी राहत दी है। राज्यपाल ने खरीफ फसलों के किसानों के 2 हेक्टेयर तक 8000 रुपये प्रति हेक्टेयर की राहत दी है वहीं, बागवानी/बारह महीने उगने वाली फसलों के किसानों को 2 हेक्टेयर तक 18000 रुपये प्रति हेक्टेयर देने की घोषणा की है। बता दें कि, अक्टूबर-नवंबर के दौरान बेमौसम बारिश से बर्बाद हुई फसलों से किसानों को काफी नुकसान हुआ था।
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे बारिश से प्रभावित हुए किसानों से मिलने पहुंचे थे। उस समय बीजेपी और शिवसेना के बीच सीएम पद को लकेर विवाद चल रहा था। हालांकि उस दौरान दोनों नेताओं के बीच सीएम पद के लिए बात की जा रही थी। अपने दौरे में फडणवीस ने महाराष्ट्र के अकोला में किसाने से मुलाकात की तो शिवसेना प्रमुख ने औरंगाबाद जिले के किसानों से मुलाकात की।