कुछ यूं केरल ने जीती कोरोना से आधी लड़ाई

1 min read

कोच्चि
भारत में का पहला मामला केरल में सामने आया था। अब धीरे-धीरे केरल ही कोरोना के खिलाफ जंग में तेजी से जीत रहा है। यहां पॉजिटिव मामलों की संख्या तेजी से घट रही है। जिनके टेस्ट भी किए जा रहे हैं, उसमें भी ज्यादातर निगेटिव ही आ रहे हैं। राज्य में अबतक कुल 378 कोरोना संक्रमित हैं, जिसमें से 178 ठीक हो चुके हैं। कोरोना कॉन्टैक्ट्स को आइसोलेशन में भेजने, संक्रमितों को ट्रेस करने और लॉकडाउन के बाद राज्य में कोरोना के मामलों में कमी आई है।

सोमवार को के सिर्फ तीन मामले सामने आए। इस बारे में सीएम पिनराई विजयन ने कहा, ‘कन्नूर में दो और पलक्कड़ में एक नया मामला सामने आया है। कुल पॉजिटिव केसों की संख्या 378 हो गई है। अब तक 15,684 सैंपल की जांच हुई है, जिसमें से 14829 टेस्ट निगिटेव पाए गए हैं। अब पॉजिटिव केसों की संख्या घट रही है और निगेटिव केसों की संख्या बढ़ रही है।’

ट्रेसिंग, आइसोलेशन और लॉकडाउन का मिला फायदा
केरल में शुरुआत में काफी तेजी से मामले सामने आने के बाद ही प्रशासन काफी अलर्ट हो गया था। संक्रमितों के साथ-साथ उनके संपर्क में आए लोगों की पहचान की गई। इन सभी लोगों को क्वारंटीन में भेजा गया। हॉट स्पॉट की पहचान करके इलाकों को सील किया गया और हर तरह के संपर्क को रोक दिया गया। इसी के नतीजे अब सामने आ रहे हैं।

लॉकडाउन का भी केरल को काफी फायदा हुआ। इन सभी प्रयासों का फल इस रूप में मिला कि राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या सिर्फ 378 तक ही पहुंच सकी है। सबसे अच्छी बात है कि केरल में सिर्फ दो लोगों की कोरोना के चलते जान गई है। कुल 178 लोग कोरोना संक्रमित होने के बाद ठीक भी हो चुके हैं।

तीन दिन में 55 लोग हुए ठीक
अब हर दिन ज्यादा संख्या में लोग ठीक हो रहे हैं। शनिवार को 19 लोग और रविवार को 36 लोग कोरोना से ठीक हो गए थे। अब राज्य में सिर्फ 198 लोग ही कोरोना संक्रमित बचे हुए हैं। इन सभी का इलाज चल रहा है। इसके अलावा 1.23 लाख लोग निगरानी में हैं और 714 लोग अलग-अलग अस्पतालों के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती हैं।

(एजेंसी से इनपुट्स के आधार पर)

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours