केंद्र के कदम पर महाराष्‍ट्र, MLA की सैलरी कम

1 min read

मुंबई
देश में छाए के संकट के बीच महाराष्ट्र सरकार ने भी बड़ा फैसला लिया है। मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कोरोना से निपटने के लिए सभी विधायकों की सैलरी में 30 पर्सेंट की कटौती करने का फैसला लिया है। देश में अब तक कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से ही सामने आए हैं। इससे पहले यह फैसला केंद्र, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, और हिमाचल प्रदेश की सरकारें भी ले चुकी हैं।

गुरुवार को महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने इस फैसले पर अपनी मुहर लगाई। मंत्रिमंडल के लिए गए फैसले के मुताबिक, इस महीने (अप्रैल) से लेकर एक साल तक राज्य के सभी विधायकों के वेतन में 30% कटौती की जाएगी।

मंत्रिमंडल ने किया 2 समितियों का गठन
महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने लॉकडाउन के बाद राज्य की अर्थव्यवस्था के मद्देनजर एक पुनरुद्धार योजना तैयार करने के लिए 2 समितियों के गठन को भी मंजूरी दी है। एक समिति में विशेषज्ञ होंगे, जिनमें पूर्व नौकरशाह और महाराष्ट्र वित्त मंत्रालय के अधिकारी रहेंगे। जबकि दूसरी समिति मंत्रियों की होगी। इसमें डेप्‍युटी सीएम अजीत पवार, जयंत पाटिल, बालासाहेब थोराट, छगन भुजबल और अनिल परब शामिल रहेंगे।

अफसरों और मुख्यमंत्री के वेतन में पहले ही हो चुकी है कटौती
इसके पहले राज्य सरकार ने कोरोना महामारी की स्थिति में सरकारी प्रतिनिधियों, अफसरों और कर्मचारियों की सैलरी में कटौती का निर्णय लिया था। मुख्यमंत्री समेत सभी विधायक और विधान पार्षद प्रतिनिधियों के मार्च महीने के वेतन में 60 प्रतिशत की कटौती हुई है। वहीं ग्रेड ए और बी अधिकारियों के वेतन में 50 प्रतिशत और ग्रेड सी के कर्मचारियों के वेतन में 25 प्रतिशत की कटौती किए जाने का निर्णय पहले ही लिया जा चुका है।

पढ़ें:

केन्द्र सरकार के अलावा इन राज्यों की सरकारों ने भी लिया फैसला
इससे पहले तेलंगाना सरकार ने अपने सभी कर्मचारियों, नौकरशाहों और जनप्रतिनिधियों के वेतन में भारी कटौती करने की घोषणा की थी। यह कदम कोरोना वायरस के कारण राज्य की वित्तीय स्थिति चरमराने की वजह से लिया गया। इसके अलावा कोरोना संकट में उत्तराखंड के मंत्री और विधायकों ने भी सहयोग करने का फैसला किया है। वहीं उत्‍तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश के बाद अब यहां के मंत्रियों और विधायकों वेतन में भी 30 फीसद की कटौती की गई है। साथ ही विधायक निधि में दो साल के लिए एक-एक करोड़ की कटौती होगी।

कोरोना वायरस:

आपको बता दें कि देश में कोरोना वायरस से जुड़े केस की संख्या 5000 के पार पहंच चुकी है और इसमें सर्वाधिक केस महाराष्ट्र से सामने आए हैं। राज्य में 1135 के करीब लोग अबतक कोरोना से पीड़ित पाए जा चुके हैं, जबकि 72 लोग अबतक अपनी जान गंवा चुके हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours