केरल में कांग्रेस-लेफ्ट साथ लेकिन शशि थरूर हुए बागी, जानें क्यों?

1 min read

तिरुवनंतपुरम
केरल में सत्तारूढ़ लेफ्ट और कांग्रेस पार्टी तमाम राजनीतिक विरोधों को किनारे रखते हुए केंद्र की सरकार के एक फैसले के खिलाफ हो गई हैं। यह मामला है केरल के त्रिवेंद्रम इंटरनैशनल एयरपोर्ट को निजी हाथों में सौंपे जाने का। हालांकि कांग्रेस नेता ने अपने ही संगठन के प्रति बगावती तेवर दिखाते हुए केंद्र सरकार के इस फैसले पर सहमति जताई है।

मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट को अडानी ग्रुप को लीज पर दिए जाने के फैसले के खिलाफ ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई थी। कांग्रेस नेतृत्व वाले UDF और लेफ्ट के LDF के नेता गुरुवार को इस बैठक में शामिल हुए। हालांकि तिरुवनंतपुरम के सांसद शशि थरूर ने बैठक से दूरी बनाए रखी।

शशि थरूर ने ट्विट कर कहा, ‘तिरुवनंतपुरम के इतिहास, यहां की क्षमता और स्टेटस को देखते हुए स्थानीय लोग फर्स्ट क्लास एयरपोर्ट के हकदार हैं। इस संबंध में में फैसला लेने में देरी हुई।’ साथ ही थरूर ने यह भी कहा कि वह ऐसे नेता नहीं हैं जो वोटर्स से कुछ और कहें, फिर राजनीतिक सुविधा के हिसाब से कुछ और बात करें।

गौरतलब है कि बुधावर को पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हुई कैबिनेट की बैठक में विनिवेश की राह पर आगे बढ़ते हुए सरकार ने देश के 3 एयरपोर्ट्स को 50 सालों के लिए निजी हाथों में सौंपने का फैसला किया है। इनमें जयपुर, गुवाहाटी और त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट को पीपीपी मॉडल के जरिए 50 साल के लिए लीज पर देने का फैसला लिया गया है। अब केरल सरकार इसका विरोध कर रही है।

सीएम विजयन ने कहा कि बैठक में एयरपोर्ट के निजीकरण के खिलाफ आम सहमति बनी। उन्होंने केंद्र सरकार पर अडानी ग्रुप को एयरपोर्ट हैंडओवर करने के फैसले की समीक्षा के वादे से भी मुकरने का आरोप लगाया। विपक्षी नेता रमेश चेन्निथला ने कहा कि इस फैसले को कोर्ट में चुनौती दी गई है। ऐसे में केंद्र सरकार एकतरफा फैसला नहीं ले सकती है।

वहीं बीजेपी नेता और महासचिव जॉर्ज कुरियन ने सीएम विजयन पर निवेशकों को धमकी देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रॉजेक्ट से राज्य और यहां के लोगों को फायदा होगा। लेफ्ट और कांग्रेस केरल विरोधी रुख अपना रही हैं। वहीं शशि थरूर ने उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी के ट्विट को रीट्विट करते हुए कहा कि पहले केरल सरकार ने गेम खेलने का फैसला किया। अब हार जाने पर वे खेल पर ही सवाल उठा रहे हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours