कैंसर के बाद भी संजय दत्‍त ने की शूटिंग, ऐक्‍टिंग का जुनून या लटकी थी कॉन्ट्रैक्ट की तलवार?

1 min read

कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के बावजूद ऐक्टर संजय दत्त ने हाल ही में अपनी फिल्म ‘शमशेरा’ की शूटिंग पूरी की। ऐसा पहली बार नहीं है। इससे पहले भी डायरेक्टर अनुराग बासु और इरफान खान जैसे नामी ऐक्टर कैंसर के दौरान शूटिंग कर चुके हैं। क्या यह अभिनय के प्रति उनका जज्बा था या कॉन्ट्रैक्ट में बंधे होने की मजबूरी। नवभारत टाइम्‍स ने इसे जानने की कोशिश की।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजय दत्त अपनी कीमोथेरपी का पहला राउंड पूरा कर चुके हैं और दूसरे राउंड से पहले उन्होंने अपनी फिल्म ‘शमशेरा’ की शूटिंग पूरी की। संजय इलाज के लिए पहले यूएस जानेवाले थे लेकिन उनकी पत्नी मान्यता दत्त ने ऑफिशल स्टेटमेंट जारी कर बताया था कि संजय अपने पहले चरण का इलाज मुंबई में ही कराएंगे।

रुक जाना नहीं तू कहीं हार के
सूत्रों के अनुसार, संजय दत्त ने ‘शमशेरा’ की डेढ़ दिन की शूटिंग पूरी की। यह फिल्म का रैपअप शूट था जो मुंबई के यशराज स्टूडियो में पूरा किया गया। शूटिंग में संजय का पैचवर्क का बचा हुआ काम पूरा किया गया। वह शूट पर अकेले ही थे। उनके इस पैचवर्क के बाद फिल्म पूरी हो गई है और अब करण मल्होत्रा निर्मित और रणबीर कपूर, वाणी कपूर स्‍टारर इस फिल्म का पोस्ट प्रोडॅक्शन शुरू हो गया।

मान्‍यता दत्‍त का भावुक पोस्‍टदो दिन पहले ही संजय दत्त की पत्नी मान्यता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया था। उन्‍होंने लिखा, ‘रुक जाना नहीं तू कहीं हार के, कांटों पे चल के मिलेंगे साए बहार के। हमें अपनी जिंदगी में अच्छे दिनों को वापस लाने के लिए बुरे दिनों से लड़ना होगा।’ इसी दिन संजू बाबा को यशराज स्टूडियो के बाहर देखा गया जहां वह ‘शमशेरा’ की शूटिंग से वापस लौट रहे थे।

कला का जुनून भुला देता है कैंसर का दर्द
कैंसरग्रस्त ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म ‘102 नॉट आउट’ के डायरेक्‍टर उमेश शुक्ला कहते हैं, ‘यह अदाकार का अपने काम और कमिटमेंट के प्रति जुनून ही होता है जो कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी के बावजूद उन्हें शूटिंग करने के लिए प्रेरित करता है। संजय दत्त ने भी इसी जुनून के चलते शमशेरा की शूटिंग पूरी की होगी। कैंसर पीड़ित लोग बहुत दर्द और टूटन से गुजरते हैं मगर उनका काम उन्हें राहत देता है। मेरे सामने तो इसका सबसे बड़ा आदर्श उदाहरण ऋषि कपूर साहब रहे हैं। वह दिल्ली में जूही चावला के साथ ‘शर्माजी नमकीन’ की शूटिंग कर रहे थे जब उनको कैंसर का पता लगा। उसके बाद उन्हें फौरन इलाज के लिए न्यूयॉर्क ले जाया गया। मैं जब भी उनसे मिलने गया तो वह कैंसर के बजाय सिर्फ फिल्मों की बातें किया करते थे। वह जल्द से जल्द बच्चन साहब (अमिताभ बच्चन) वाली फिल्म पर काम शुरू करना चाहते थे।’

कॉन्ट्रैक्ट नहीं, नुकसान की चिंता
क्या कैंसर जैसी बीमारी में काम करने के लिए उन कलाकारों को फिल्म से जुड़ा उनका कॉट्रैक्ट मजबूर करता होगा? इस पहलू पर ट्रेड के जानकार कोमल नाहटा कहते हैं, ‘नहीं, ऐसी बीमारी के समय कॉन्ट्रैक्ट कोई मायने नहीं रखता। उस वक्त स्टार्स को प्रड्यूसर के नुकसान की चिंता होती है। फिल्म पर करोड़ों का दांव लगा होता है। ऐसे में अपनी बीमारी को परे रखकर संजू बाबा ने शूटिंग की तो इसी उद्देश्य के साथ कि फिल्म पूरी हो और प्रड्यूसर और एग्जिबिटर का पैसा अटके नहीं।’ वहीं इस मुद्दे पर ट्रेड पंडित तरण आदर्श कहते हैं, ‘इंडस्ट्री में इंसानियत कॉन्ट्रैक्ट से भी बड़ी मानी जाती है। हमारे कलाकार खुद हर हाल में अपनी अधूरी फिल्में पूरी करना चाहते हैं। अतीत में मीना कुमारी और संजीव कुमार जैसे लेजंड्स कलाकारों ने भी असाध्य बीमारी के बावजूद अपनी फिल्मों की शूटिंग पूरी की थी। संजय खुद फिल्मी परिवार से हैं और निर्माता भी हैं। अभिनय से उन्हें प्यार है। यही कारण है कि उन्होंने बीमार होने के बावजूद कलाकार का धर्म निभाया।’

इरफान ने कैंसर में क्यों की शूटिंग?
कैंसर जैसी बीमारी से आखिरी वक्त तक लड़नेवाले इरफान खान ने कैंसरग्रस्त होने के बावजूद अपनी फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ की शूटिंग पूरी की। एक इंटरव्यू में इरफान की पत्नी सुतपा सिकदर ने कहा, ‘जिस वक्त उन्होंने अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग दोबारा शुरू की, उनकी बीमारी कंट्रोल में थी। उन्हें फिल्म के प्रड्यूसर-डायरेक्‍टर दिनेश विजन और होमी अदजानिया पर पूरा यकीन था। वह पैसे कमाना चाहते थे और आखिरकार वह एक सेल्फ मेड मैन थे। शूटिंग उन्हें खुशी देती थी। सेट पर उनकी हंसी और खुशी देखते बनती थी।’ अंग्रेजी मीडियम में इरफान के साथी कलाकार कीकू शारदा कहते हैं, ‘मैंने इरफान भाई के साथ उदयपुर और लंदन में भी शूट किया मगर वह सेट पर कभी कैंसर जैसी घातक बीमारी का डर या बोझ लेकर नहीं आए। सेट पर उनकी एनर्जी देखने लायक होती थी। कोई भी उनसे बीमारी को लेकर बात नहीं करता था।’ संजय दत्त और इरफान खान से पहले डायरेक्‍टर अनुराग बासु ने भी कैंसर पीड़ित होने के बावजूद कुछ दिनों की शूटिंग की थी। वह उस वक्त ‘तुमसे नहीं देखा’ की शूटिंग कर रहे थे। अनुराग का मर्ज बढ़ने पर उनकी इस फिल्म को डायरेक्‍टर मोहित सूरी ने पूरा किया था। हाल ही में जाने-माने ‘ब्लैक पैंथर’ फेम हॉलिवुड ऐक्टर चैडविक बोसमैन का 43 साल की उम्र में कैंसर के कारण ही जाना हुआ लेकिन इन चार वर्षों में वह लगातार शूटिंग करते रहे।’

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours