कोच की गर्दन पर चाकू: 'अजहरुद्दीन हो सकते हैं वजह'

1 min read

नई दिल्लीपाकिस्तान के पूर्व कोच (Grant Flower) ने हाल ही में एक चैट के दौरान पर आरोप लगाया था कि एक सलाह देने पर पाकिस्तानी टीम के पूर्व कप्तान ने उनकी गर्दन पर चाकू रख दिया था। इस मामले में पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज () ने कहा है कि पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन () की उस घटना में भूमिका हो सकती है। बता दें कि फ्लावर 2014 से 2019 तक पाकिस्तान के बल्लेबाजी कोच थे।

लतीफ ने यू ट्यूब चैनल पर ‘कॉट बिहाइंड’ शो में कहा, ‘हम नहीं जानते कि ड्रेसिंग रूम में क्या होता है। अजहरुद्दीन इसका एक कारण हो सकते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘2016 में यूनिस ने ओवल में दोहरा शतक बनाया था। तब उन्होंने बल्लेबाजी कोच (ग्रांट फ्लावर) का नाम नहीं लिया। उन्होंने कहा था कि मैं संघर्ष कर रहा था और तब मैंने अजहरुद्दीन से बात की थी।’

पढ़ें-
लतीफ ने आगे कहा, ‘यह एक बड़ा कारण हो सकता है क्योंकि एक खिलाड़ी कोच के बजाय किसी और का चयन कर रहा है। फ्लावर ने बल्लेबाजी कोच के रूप में निश्चित ही चीजें की होंगी और पाकिस्तान की सेवा की। मुझे लगता है कि यह अजहरुद्दीन फैक्टर उनके (फ्लावर) दिमाग में कहीं न कहीं रहा होगा।’ गौरतलब है कि फ्लावर ने अपने भाई एंडी और नील मैंथोर्प के साथ एक शो में बात करते हुए यह सनसनीखेज खुलासा किया था।

फ्लावर ने लगाया था यह आरोपउन्होंने बताया कि मामले में कोच मिकी आर्थर को दखल देना पड़ा था। बाद में आर्थर ने घटना की पुष्टि की लेकिन विवरण नहीं दिया था। उन्होंने कहा था, ‘यूनिस खान को सिखाना काफी मुश्किल रहा। मुझे ब्रिसबेन की एक घटना याद है। टेस्ट मैच के दौरान सुबह नाश्ते की टेबल पर मैंने उसे कुछ बल्लेबाजी सलाह देने की कोशिश की, लेकिन उसे मेरी सलाह अच्छी नहीं लगी और वह चाकू मेरी गर्दन तक ले आया, मिकी आर्थर साथ ही बैठे थे। उस वक्त उन्हें बीच बचाव के लिए आना पड़ा।’

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours