नई दिल्ली देश में जानलेवा कोरोना वायरस से बचने के लिए भारत भर में 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया जा चुका है। खुद पीएम नरेंद्र मोदी लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग को बढ़ावा देने की अपील कर चुके हैं। पीएम मोदी ने तो आज हुई कैबिनेट की बैठक में भी इसका पालन किया और मंत्रिमंडल सहयोगियों से एक दूरी बनाकर बैठे। इस बीच, अब सेना भी कोरोना वायरस से खुद को सेफ रखने के लिए बड़े कदम उठाने जा रही है। सूत्रों के अनुसार, कल से दिल्ली स्थित सेना मुख्यालय में ‘तालाबंदी’ हो जाएगी।
सेना के सूत्रों ने बताया कि सेना मुख्यालय पीएम मोदी के लॉकडाउन की घोषणा के बाद आज से बंद है। गुरुवार को ऑपरेशनल जरूरतों को पूरी करने के लिए महज 5-10 प्रतिशत स्टाफ ही काम करेंगे। देश में कोरोना के अब तक 562 मामले सामने आए हैं। 9 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।
सरकार ने इस बीमारी से निपटने के लिए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने की सलाह दी है। पीएम मोदी ने कल रात राष्ट्र के नाम संबोधन में लोगों से इस बीमारी को दूर रखने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग की अपील की थी।