कोरोना: क्या टल सकता है तोक्यो ओलिंपिक?

1 min read

नई दिल्ली
चीन से शुरू हुआ का कहर दुनियाभर में छाया हुआ है। अकेले चीन में इस बीमारी से अभी तक मरने वालों का आंकड़ा 3,169 तक पहुंच गया। भारत में कोरोनावायरस के 73 मामलों की पुष्टि हुई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन भी इसे महामारी घोषित कर चुका है। वहीं कोरोना के बढ़ते संक्रमण का असर अब खेल आयोजनों पर भी नजर आ रहा है। टोकयो ओलिंपिक का आयोजन होगा या नहीं, इसको लेकर भी चर्चा तेज हो गई है। हालांकि, टोकयो के गवर्नर ने कहा है कि ओलंपिक रद्द करना ‘अकल्पनीय’ है। टोकयो ओलिंपिक आर्गेनाइजिंग कमेटी के अध्यक्ष योशीरो मोरी ने कहा कि ओलंपिक को टालने की अभी कोई योजना नहीं है।

ओलिंपिक रद्द करने की संभवना नहीं: टोकयो गवर्नर
टोकयो शहर के गवर्नर यूरिको कोइके ने कहा कि 2020 ओलिंपिक को रद्द करना ‘अकल्पनीय’ है। हालांकि, कोरोना वायरस को महामारी करार देने का इन खेलों पर कुछ असर होने की संभावना है। यूरिको ने कहा, ‘ऐसा नहीं कहा जा सकता कि महामारी की घोषणा का कोई असर नहीं होगा… लेकिन मुझे लगता है कि इन खेलों को रद्द करना अकल्पनीय है।’

पढ़ें:-

आयोजन समिति के अध्यक्ष ने क्या कहा
टोकयो ओलिंपिक आयोजन समिति के अध्यक्ष योशीरो मोरी ने कहा कि कोरोना की वजह से ओलिंपिक आयोजन को अभी तक स्थगित करने या फिर टालने की योजना नहीं है। हाल के समय में कई खेल आयोजनों पर कोरोना का असर देखने को मिला है। हालांकि, मोरी ने कहा कि अभी तक ओलिंपिक का आयोजन पहले से तय कार्यक्रम के तहत ही होने की संभावना है। लगातार कयास लगाए जा रहे हैं कि ओलंपिक 24 जुलाई से नौ अगस्त के बीच पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हो पाएंगे या नहीं।

पहले से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होंगे खेल: आयोजक
आयोजकों ने हालांकि जोर देते हुए कहा है कि ये खेल पहले से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होंगे। इससे संबंधित अंतिम फैसला अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (आईओसी) को करना है जिसका कहना है कि अब तक इन खेलों को रद्द करने या स्थगित करने को लेकर कोई बात नहीं हुई है। आईओसी ने कहा है कि वह विश्व स्वास्थ्य संगठन के संपर्क में है जिसने कोरोना वायरस के संक्रमण को आधिकारिक रूप से महामारी करार दिया है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours