कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों का पालन नहीं करने पर व्यवसायियों पर लगा जुर्माना

1 min read

बरपाली:– वैश्विक महामारी कोविड-19 दिन-ब-दिन सुरसा के मुख की तरह बढ़ती ही जा रही है पर लोग हैं कि कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे इसका ही परिणाम है कि आज देश प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव के आंकड़े दिन-ब-दिन बढ़ते ही जा रहे हैं लोगों पर शासन प्रशासन की समझाइश का कोई असर होता नहीं दिख रहा है इसी तारतम्य में आज नायाब तहसीलदार बरपाली के नेतृत्व में ग्राम बरपाली में कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों का पालन नहीं करने पर 40 व्यवसायियों से 7550 रुपए जुर्माना वसूला गया। नायाब तहसीलदार बरपाली पंचराम सलामे, पटवारी नंदलाल साहू, पंचायत सचिव वीरेंद्र किरण, उरगा थाना हवलदार अवधेश यादव, सलीहाभाटा कोटवार लक्ष्मी नारायण महंत आदि के द्वारा बरपाली बस स्टैंड तुमान मार्ग के व्यवसायियों पर कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं करने जिसमें मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, दस्ताने का उपयोग, व्यवसाय के संचालन हेतु कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने पर पंचायत के रसीद बुक से 40 व्यवसायियों के ऊपर चालान की कार्यवाही की गई तथा भविष्य में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने पर और भी ज्यादा कठोर दंडात्मक कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई तथा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के प्रबंधक को कड़ी चेतावनी देते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को कड़ाई से पालन कराने का निर्देश दिया गया वहीं बैंक के सामने भीड़ ना लगाने की चेतावनी भी दी गई यह बताते चलें कि बीती रात बरपाली में दो कोरोना पॉजिटिव मिलने से बरपाली में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है बरपाली में रहने वाले प्रशांत महतो एवं उनकी बहन निशा महतो कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं जिन का निवास स्थान बरपाली बस स्टैंड पर स्थित है जहां कई दुकानें संचालित हैं जिन स्थानों पर उनका संपर्क था उनको सील कर दिया गया है यहां बताना अनिवार्य है कि प्रशांत महतो अपने परिवार के साथ दीपका मैं निवास करते हैं तथा कुछ दिनों से बरपाली अपने निवास स्थान की मरम्मत का कार्य कराने के लिए बरपाली में रुके हुए हैं प्रशांत महतो कथा उनकी बहन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्होंने खुद को अपने बरपाली स्थित घर पर होम आइसोलेट कर लिया है

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours