कोरोना, महंगाई, चीन …अब सोनिया का हमला

1 min read

नई दिल्ली
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कोरोना महामारी, पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों और वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर चीन के साथ तनाव को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार सरकार पर हमला किया है। (CWC) की बैठक में सोनिया ने कहा कि देश महामारी और आर्थिक संकट से जूझ रहा है। उन्होंने कहा कि LAC पर चीन की तरफ से गंभीर संकट है। सोनिया ने कहा कि परिपक्व कूटनीति निर्णायक नेतृत्व पर ही भविष्य निर्भर है।

ईंधन की कीमतों पर केंद्र को घेरा
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर बताया कि CWC की बैठक में सोनिया ने सरकार पर ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी पर भी निशाना साधा। सोनिया ने कहा, ‘जब दुनिया में कच्चे तेल की कीमतें घटी हैं तब सरकार लगातार 17वें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की है।’

कोरोना से निपटने में सरकार नाकाम-सोनिया
सोनिया ने कोरोना महामारी को भी लेकर केंद्र सरकार को घेरा। उन्होंने कहा, ‘पीएम नरेंद्र मोदी के आश्वासन के बाद भी कोरोना महामारी का प्रकोप जारी है। केंद्र ने राज्य सरकारों के पाले में गेंद डाल दी है लेकिन राज्यों को कोई आर्थिक मदद नहीं दी। लोगों को अपनी सुरक्षा आप करने के लिए छोड़ दिया गया है। कोरोना महामारी में के दौरान मिसमैनेंजमेंट को मोदी सरकार की सबसे बड़ी नाकामी के रूप में याद किया जाएगा।’

पढ़ें,

‘चीन के कारण सीमा पर गंभीर संकट’
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अभी LAC पर चीन से गंभीर संकट है। उन्होंने कहा, ‘अभी भविष्य के बार में पता नहीं है लेकिन उम्मीद है कि सरकार हमारी अखंडता की रक्षा करेगी।’

यह भी पढ़ें,

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का भी हमला
पूर्व पीएम मनमोहन (Former PM Manmohan Singh on China crisis) ने भी कोरोना महामारी को लेकर केंद्र को घेरा। उन्होंने कहा, ‘महामारी की पूरी क्षमता और ताकत से मुकाबला नहीं किया जा रहा है। इससे लड़ने के लिए और प्रयास किए जाने की जरूरत है।’ उन्होंने कहा कि उधर दूसरी तरफ चीन सीमा पर संकट है। अगर इसका निपटारा सही तरीके से नहीं किया गया तो स्थिति गंभीर हो सकती है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours