कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें लगातार जरूरी कदम उठा रही हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र में सांसद निधि से 2.66 करोड़ देने का फैसला लिया है। उन्होंने वायनाड में आवश्यक चिकित्सा उपकरणों की खरीद के लिए जिला कलेक्टर को सांसद निधि से 2.66 करोड़ रुपये जारी करने का आग्रह किया है।
अपने संसदीय क्षेत्र के लिए राहुल गांधी ने उठाया कदम
राहुल गांधी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर यह जानकारी दी है। कांग्रेस नेता ने वायनाड की कलेक्टर डॉक्टर आदिला अब्दुल्ला को पत्र लिखकर कहा कि वेंटिलेंटर, जांच किट, मॉस्क और दूसरे चिकित्सा उपकरणों की खरीद के लिए उनकी सांसद निधि से 2.66 करोड़ रुपये की राशि तत्काल जारी की जाए।
इसे भी पढ़ें:-
सांसद निधि से 2.66 करोड़ रुपये करेंगे जारी
दरअसल, हर सांसद को प्रति वर्ष पांच करोड़ रुपये की सांसद निधि मिलती है जिसका इस्तेमाल जनप्रतिनिधि अपने संसदीय क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए करते हैं। इससे पहले 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान देश के गरीबों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार की ओर से वित्तीय सहायता पैकेज की घोषणा पर राहुल गांधी खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि पहली बार इस सरकार ने सही कदम उठाया है।
इसे भी पढ़ें:-
सरकार के वित्तीय सहायता पैकेज की तारीफ की
केंद्र सरकार की ओर से वित्तीय सहायता पैकेज का ऐलान होने के कुछ देर बाद ही राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘सरकार की ओर से वित्तीय सहायता पैकेज सही दिशा में पहला कदम है। भारत पर किसानों, दिहाड़ी मजदूरों, श्रमिकों, महिलाओं तथा बुजुर्गों का कर्ज है, जो इस लॉकडाउन में परेशानी का सामना कर रहे हैं।’