कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन ने दिखाई सतर्कता, बैठक में मास्क लगाकर पहुंचे अधिकारी-कर्मचारी

1 min read

सुकमा: कोरोना वायरस को लेकर पृरे भारत मे अलर्ट जारी किया गया है। लोगों को बचाव के लिए हिदायतें भी दी गई है। इसी कड़ी में सुकमा में आज जिला प्रशासन द्वारा समय सीमा की बैठक बुलाई गई थी। बैठक में सभी अधिकारी और कर्मचारी मास्क लगा कर पहुंचे। बात दें कि लगातार कोरोना से सावधानी बरतने के लिए निर्देश जारी किया जा रहा है।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस का कहर दुनिया के साथ-साथ भारत में भी बढ़ता जा रहा है। सोमवार तक इसके 111 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें से 17 विदेशी हैं। दो लोगों की मौत भी हो चुकी है। भारत सरकार की तरफ से लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जा रहा है, फैलने से रोकने के लिए कई कदम भी उठाए गए हैं। विदेशों में फंसे भारतीयों को भी सरकार वापस ला रही है। अबतक कहां कितने मामले सामने आए, देखें राज्यवार लिस्ट…

राज्यपॉजेटिव केस (भारतीय)पॉजेटिव केस (विदेशी)डिस्चार्जमौत
1.दिल्ली721
2.हरियाणा14
3.केरल223
4.राजस्थान223
5.तेलंगाना31
6.उत्तर प्रदेश1214
7.लद्दाख3
8.तमिलनाडु1
9.जम्मू-कश्मीर2
10.पंजाब1
11.कर्नाटक61
12.महाराष्ट्र32
13.आंध्र प्रदेश1
14.उत्तराखंड1
15.ओडिशा1
9417132

सरकार ने जारी किए हैं हेल्पलाइन नंबर
कोरोना से जुड़ी कोई जानकारी लेने या देने के लिए हेल्पलाइन नंबर +91-11-23978046 पर फोन किया जा सकता है। इसके अलावा हर राज्य ने अपना हेल्पलाइन नंबर जारी किया हुआ है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours