कोरोना: विंबलडन तय समय पर करवाने की तैयारी

1 min read

लंदनकोरोना वायरस महामारी के कारण भले ही टेनिस टूर्नमेंट को आगे खिसका दिया गया है लेकिन के आयोजक अब भी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार टूर्नमेंट आयोजित करने की योजना बना रहे हैं। विंबलडन 29 जून से 12 जुलाई के बीच खेला जाना है लेकिन आल इंग्लैंड क्लब के प्रमुख इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि इस घातक बीमारी से खेल कैलेंडर बुरी तरह प्रभावित है।

फ्रेंच ओपन के आयोजकों ने मंगलवार को घोषणा की कि यह क्लेकोर्ट टूर्नमेंट अब मई के बजाय सितंबर में आयोजित किया जाएगा। वर्ष का दूसरा ग्रैंड स्लैम 24 मई से शुरू होना था लेकिन अब इसका आयोजन 20 सितंबर से चार अक्टूबर के बीच होगा। विंबलडन के आयोजकों को अब भी उम्मीद है कि अगर वायरस का प्रकोप कम होता है तो यह ग्रास कोर्ट टूर्नमेंट सही समय पर शुरू होगा।

ऑल इंग्लैंड लॉन टेनिस एंड क्रोकेट क्लब के मुख्य कार्यकारी रिचर्ड लुईस ने कहा है कि वे सार्वजनिक जीवन की सुरक्षा को प्राथमिकता देंगे। लुईस ने कहा, ‘हमारे सदस्यों, स्टाफ और लोगों का स्वास्थ्य और सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता हमारे फैसले का केंद्र बिंदु है। हम सरकार और सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारियों के उनकी सलाह और सहयोग के लिये आभारी हैं।’

उन्होंने कहा, ‘हम जबकि इस बार चैंपियनशिप के आयोजन की योजना बना रहे हैं तब भी हम व्यापक समाज के सर्वोत्तम हित में जिम्मेदारी से काम करेंगे।’

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours