कोरोना: शुरू हुई UFC, देखें- ऐसा हुआ खतरनाक मैच

1 min read

जैकसनविलेअमेरिका में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के कारण लगभग दो महीने तक खेल गतिविधियां ठप्प रहने के बाद अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप (UFC) खाली स्टेडियम में शुरू हो गई। यह पहली बड़ी पेशेवर लीग है जिसे कोविड-19 के प्रकोप के बाद शुरू किया गया है। मिश्रित मार्शल आर्ट प्रतियोगिता 249 हालांकि सुरक्षा के नए नियमों के साथ शुरू हुई है, जिसमें दर्शकों को स्टेडियम में आने की इजाजत नहीं है।

यही नहीं, स्टेडियम में मौजूद अधिकतर लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है। अमेरिका में लगभग आठ हफ्तों तक किसी प्रतियोगिता का सीधा प्रसारण नहीं हुआ था जिसके कारण यूएफसी के शुरू होने से खेल प्रेमियों को कुछ राहत मिली है।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूएफसी को मुकाबले दोबारा शुरू करने के लिए बधाई दी थी जिसके लगभग पांच घंटे बाद मुख्य मुकाबले में जस्टिन गेथजे ने प्रबल दावेदार टोनी फर्ग्युसन को 26-4 से हराकर उलटफेर किया।

उन्होंने पांचवें और अंतिम दौर में तकनीकी नॉकआउट किया। इससे गेथजे को लाइटवेट खिताब के लिए चैंपियन खबीब नुरमागोमेदोव से भिड़ने का अधिकार मिल गया है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours