कोरोना संकट: छत्तीसगढ़ में जरूरतमंद लोगों को प्रतिदिन दिया जा रहा है निःशुल्क भोजन और राशन

1 min read

रायपुर। कोरोना महामारी के नियंत्रण के लिए समूचे प्रदेश एवं देश में किए गए लाॅकडाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों को किसी भी तरह से भोजन एवं राशन की समस्या नही हो इसके लिए बड़े पैमाने पर व्यवस्था की गई है। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देशन पर प्रदेश के सभी जिलों में गरीबों, मजदूरों और निराश्रित लोगों को निःशुल्क भोजन के साथ ही निःशुल्क राशन वितरण किया जा रहा है। इसके लिए राज्य भर में जगह-जगह राहत शिविर लगाए गए हैं। 

छत्तीसगढ़ में विगत 7 अप्रैल को एक लाख 47 हजार 643 जरूरतमंदों, श्रमिकों एवं निराश्रितों को निःशुल्क भोजन व राशन उपलब्ध कराया गया। इनमें 42 हजार 572 लोगों को भोजन, 64 हजार 394 लोगों को राशन वितरण और 40 हजार 677 लोगों को स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा भोजन एवं खाद्यान्न वितरण शामिल है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मास्क, सेनेटाइजर एवं दैनिक जरूरत का सामान भी जिला प्रशासन, रेडक्रॉस तथा स्वयंसेवी संस्थाओं की सहयोग से जरूरतमंदों को मुहैया कराया जा रहा हैं। स्वयंसेवी संस्थाओं की मदद से दो लाख 35 हजार 499 मास्क एवं सेनेटाईजर, साबुन आदि का वितरण जरूरतमंदों को किया गया हैं। 

उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण की वजह से लाॅकडाउन के चलते जिलों में प्रशासन द्वारा समाजसेवी संस्थाओं एवं दान दाताओं के सहयोग से शुरू किए गए राहत शिविरों के माध्यम से छत्तीसगढ़ में अब तक 13 लाख 2 हजार 337 लोगों को निःशुल्क भोजन एवं खाद्यन्न सामग्री उपलब्ध करायी गई है। स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए 13 लाख 33 हजार 66 मास्क सेनेटाईजर एवं अन्य सामग्री का निःशुल्क वितरण जन सामान्य को किया गया है। 

प्रदेश में विगत 7 अप्रैल मंगलवार को जिला प्रशासन एवं समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से दुर्ग जिले में सर्वाधिक एक लाख 855 लोगों को निःशुल्क भोजन एवं राशन प्रदाय किए जाने के साथ ही उन्हें कोरोना संक्रामक बीमारी से सुरक्षित रखने के लिए मास्क एवं अन्य सामाग्री का वितरण किया गया है। इसी तरह सुकमा जिले में 10 हजार 909, राजनांदगांव जिले में 10 हजार 830, रायगढ़ जिले में 3 हजार 742, बस्तर जिले में 11 हजार 708, कांकेर जिले में 35 हजार 982, बीजापुर जिले में 63, जशपुर जिले में 780, कोरिया जिल में 2 हजार 114, सूरजपुर जिल में 2 हजार 461, बालोद जिल में 511, कबीरधाम जिले में 1 हजार 928, बलौदाबाजार जिले में 4 हजार 488, धमतरी जिले में 1843, महासमुंद जिले में 911, बलरामपुर जिले में 6 हजार 872, कोरबा जिले में 95 हजार 657, सरगुजा जिले में 2 हजार 212, जांजगीर-चांपा जिले में 1 हजार 957, बिलासपुर जिले में 6 हजार 065, रायपुर जिले में 23 हजार 589, कोण्डागांव जिले में 2 हजार 369, दंतेवाड़ा जिले में 25 हजार 057, बेमेतरा जिले में 383, गरियाबंद जिले में 14 हजार 900, नारायणपुर जिले में 1 हजार 785, मुंगेली जिले में 11 हजार 672 और गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में 1 हजार 499 जरूरतमंदों को निःशुल्क भोजन, राशन एवं अन्य सहायता उपलब्ध करायी गई हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours