कोरोना से ज्यादा खतरनाक पैनिक वायरस है: विवेक अग्निहोत्री

1 min read

बॉलिवुड के जाने-माने फिल्म मेकर कहते हैं कि इस समय जिस तरह का माहौल चल रहा है, उस हिसाब से से ज्यादा खतरनाक पैनिक वायरस है। बॉलिवुड में कोरोना वायरस को लेकर शुरू से ही सावधानी बरती जा रही है। मुंबई में कुछ ऐसे बड़े और अंतरराष्ट्रीय फिल्म स्टूडियो के ऑफिस हैं, जो कोरोना वायरस की खबर आने के बाद ही सतर्क हो गए थे।

पहले से ही सतर्कता बरत रहे हैं फिल्म स्टूडियो मुंबई में स्थित सोनी म्यूजिक के ऑफिस में ठीक 1 महीने पहले से ही कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। वहां सभी कर्मचारियों और विजिटर्स को ऑफिस में एंट्री करने से पहले मास्क दिया जाता है। तापसी पन्नू स्टारर फिल्म ‘थप्पड़’ बनाने वाले निर्देशक अनुभव सिन्हा की अगली फिल्म की शूटिंग इंडोनेशिया में होने वाली थी, लेकिन कोरोना के आतंक का असर इतना ज्यादा है कि अनुभव ने अपनी फिल्म की शूटिंग फिलहाल कैंसल कर दी है। फिल्म-मेकर मधुर भंडारकर बताते हैं, ‘मेरे ऑफिस में मास्क पहनना सभी के लिए जरूरी है। सभी लोग सुरक्षा का ध्यान रख रहे हैं और सैनटाइजर का इस्तेमाल कर रहे हैं।’

कोरोना के प्रति जागरूक रहें, पैनिक न हों विवेक अग्निहोत्री बताते हैं, ‘इस समय मैं जयपुर में हूं। यहां अपनी फिल्म के काम से आया हूं। जयपुर के बाद मैं कश्मीर जाऊंगा। देखिए कोरोना वायरस को लेकर सबसे जरूरी चीज यह है कि लोगों में जागरूकता हो, लेकिन जागरूकता के दौरान हम पैनिक हो रहे हैं। यह जो पैनिक होने के बाद की सिचुएशन है, इसे मैं पैनिक वायरस कहता हूं। यह पैनिक वायरस कोरोना से ज्यादा खतरनाक है। दिल्ली दंगों के दौरान भी ऐसा ही हुआ, जब पैनिक क्रिएट हो गया और उसके बाद हिंसा बढ़ गई।’

‘बागी 3’ और ‘सूर्यवंशी’ की रिलीज़ के बाद पता चलेगा बॉक्स ऑफिस में कोरोना का असर विवेक कहते हैं, ‘अब तक तो कोरोना वायरस की वजह से किसी फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है, लेकिन टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की बागी 3 और उसके बाद अक्षय कुमार – कटरीना कैफ स्टारर सूर्यवंशी रिलीज़ होगी, इन दोनों फिल्मों के बिजनस के बाद पता चलेगा कि कोरोना वायरस की वजह से फिल्मों के बिजनस में किस तरह का प्रभाव पड़ेगा।’

सात्विक जीवन अपनाएं और सुरक्षित रहेंविवेक बताते हैं, ‘अभी तो मेरा सुझाव सभी को यही है कि रहन-सहन और खान-पान में सात्विक जीवनचर्या को अपनाएं। तपाक से गले जगह, दूर से हाथ जोड़कर नमस्ते करें। भारतीय जीवनशैली की यही पहचान भी रही है।’

कैंसल हो रही है विदेशों में होने वाली शूटिंग कोरोना की सुरक्षा के लिए मुंबई के अधिकतर फिल्म स्टूडियो, प्रॉडक्शन हॉउस, साउंड स्टूडियो और कैटरिंग पर ध्यान दिया जा रहा है। सभी जगह मास्क और सैनटाइजर का इस्तेमाल हो रहा है। जब तक कोरोना का खतरा खत्म नहीं होता, तब तक के लिए विदेशों में होने वाले अधिकतर शूट्स कैंसल कर दिए गए हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours