कोलकाताचीन से फैले घातक कोरोना वायरस के कारण पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में भी सड़के वीरान हैं और लोग घरों में ही समय बिता रहे हैं। इसी पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष और टीम इंडिया के पूर्व कैप्टन ने कुछ तस्वीरें शेयर कीं।
कोरोना के प्रकोप से बचने के लिए लोगों को घरों पर रहने की अपील की गई है। इतना ही नहीं, कई राज्यों में कर्फ्यू तक घोषित किया गया है।
पढ़ें,
गांगुली ने मंगलवार को तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा कि उन्होंने कभी ऐसे हालात नहीं देखे। गांगुली ने लिखा, ‘कभी सोचा नहीं था कि मेरा शहर इस तरह का नजर आएगा। सुरक्षित रहिए, बहुत जल्द बेहतर बदलाव आएगा। आप सभी को प्यार।’
कोविड-19 महामारी के कारण दुनियाभर में 15 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है और कई हजार इससे संक्रमित हैं। भारत में भी संक्रमितों की संख्या 500 के पार पहुंच चुकी है।
कोरोना वायरस के कारण ज्यादातर खेल प्रतियोगिताएं भी स्थगित हो चुकी हैं और खेल जगत की दिग्गज हस्तियां घरों पर समय बिता रही हैं।