क्या इस साल होगा वर्ल्ड कप, क्या है मोर्गन की राय

1 min read

लंदन
इंग्लैंड की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) को लगता है कि टी20 विश्व कप इस साल पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नहीं हो पाएगा क्योंकि मेजबान ऑस्ट्रेलिया (T20 ) अपने देश में कोरोना वायरस के दूसरी बार फैलने के जोखिम को लेकर चिंतित रहेगा।

ऑस्ट्रेलिया में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच टी20 विश्व कप का आयोजन होना है। यह देश यात्रा प्रतिबंधों और अपनी सीमाओं को सील करने के कारण इस वायरस को फैलने से रोकने में काफी हद तक सफल रहा है। ‘प्रेस एसोसिएशन’ के अनुसार मोर्गन ने कहा, ‘अगर यह पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होता है तो मुझे हैरानी होगी।’

उन्होंने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया जिस तरह से महामारी से निबटा है उसे देखकर मैं यह सब कह रहा हूं। उन्होंने काफी पहले सीमाएं बंद कर दी थी। वहां दुनिया के बाकी देशों की तुलना में सीमित संख्या में मामले सामने आए और कम लोगों की मौत हुई।’

ऑस्ट्रेलिया में लगभग 7100 मामले () ही सामने आए हैं जिनमें से 6500 संक्रमण से उबर चुके हैं जबकि 103 की मौत हुई है। मोर्गन ने कहा, ‘उनकी सबसे बड़ी चिंता यह होगी कि एक छोटे से कदम से कई ‘पॉजीटिव’ मामले सामने आ सकते हैं। उनको यह पता नहीं होगा कि अगर वायरस का फिर से प्रकोप होता है तो प्रतिरोधक क्षमता कैसी होगी।’

मोर्गन ने कहा कि टीमें दुनिया भर के देशों से वहां खेलने के लिए पहुंचेंगी और ऐसे में दूसरी बार कोविड-19 के प्रकोप की आशंका बन रहेगी। उन्होंने कहा, ‘विभिन्न मैच स्थलों पर 16 टीमों से खतरे की संभावना बनी रहेगी। हो सकता है कि कुछ मामले ही आएं लेकिन जब आप इस पर गौर करते हो कि यह कितनी तेजी से फैलता है तो इससे विश्व कप खेलने की संभावना कम हो जाती है।’

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours