क्रिकेट के इतिहास का सबसे 'अनलकी' जीरो!

1 min read

नई दिल्ली
साल 1948 की एशेज सीरीज बड़ी खास थी। खास तौर पर ओवल में खेला गया टेस्ट मैच। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पारी से हराया था। लेकिन यह पारी की जीत कहीं न कहीं दुनिया के सर्वकालिक महानतम बल्लेबाज कहे जाने वाले सर () के लिए जरा ‘अनलकी’ साबित हुई। इस मैच में ब्रैडमैन जीरो पर आउट हुए। अपनी दूसरी ही गेंद पर। और इसके साथ ही वह 100 रन प्रति पारी का आंकड़ा हासिल करने से चूक गए। ब्रेडमैन को ऐरिक हॉलिस ने आउट किया।

ब्रैडमैन यदि चार रन भी बना लेते तो यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के एकमात्र क्रिकेटर बन जाते। ब्रैडमेन का करियर 99.94 के औसत के साथ समाप्त हुआ। उन्होंने कुल 52 टेस्ट में 99.94 की औसत से 6996 रन बनाए हैं। उनके नाम 29 शतक, 13 अर्धशतक दर्ज हैं। 12 बार उन्होंने दोहरा शतक बनाया है। जो कि किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सर्वाधिक दोहरे शतक हैं।

मैच की पहली पारी में इंग्लैंड सिर्फ 54 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। आर. लिंडवॉल ने अपनी गेंदबाजी से धमाल मचाते हुए छह विकेट लिए।

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजी करने उतरी। आर्थर मॉरिस के 196 रन की मदद से टीम ने 389 रन बनाए। अपनी दूसरी पारी में इंग्लैंड के प्रदर्शन में सुधार तो हुआ लेकिन वह सिर्फ 188 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया ने मैच पारी और 149 रन से जीता।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours