क्वॉरंटाइन में अश्विन का साथ चाहते हैं बटलर, जानें-वजह

1 min read

लंदनइंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण पूरा नहीं हो सकता लेकिन उन्हें उम्मीद है कि कम से कम छोटा टूर्नमेंट हो जाए। आईपीएल 29 मार्च से शुरू होना था लेकिन देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण फिलहाल इसे 15 अप्रैल तक टाल दिया गया है। बटलर ने साथ ही कहा कि वह क्वॉरंटाइन में रविचंद्रन अश्विन को अपने घर में साथ रखना चाहेंगे।

बटलर ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, ‘अभी कोई नया समाचार नहीं है। शुरुआत में आईपीएल को स्थगित किया गया था। हालात तुरंत बदलने वाले नहीं है। मुझे नहीं लगता कि आईपीएल हो सकेगा।’

देखें,

उन्होंने कहा, ‘यह विश्व क्रिकेट के लिए बहुत बड़ा टूर्नमेंट है। उम्मीद करते हैं कि छोटे रूप में ही सही, लेकिन इसका आयोजन हो सकेगा।’

यह पूछने पर कि अलग रहने पर वह किसे साथ में रखना चाहेंगे, उन्होंने कहा, ‘रविचंद्रन अश्विन। मांकडिंग को एक साल हो गया लेकिन अब भी इसके बारे में मुझे ट्वीट आते रहते हैं। इनमें कहा जाता है ‘सुरक्षित रहो, बाहर मत निकलो’ और वही तस्वीर डाली जाती है।’

ऑफ स्पिनर अश्विन ने बुधवार को आईपीएल 2019 के ‘मांकडिंग प्रकरण’ की तस्वीर डालकर लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान घरों के भीतर रहने को कहा था।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours