खट्टर: बढ़ा लॉकडाउन तो उद्योगों को छूट मुमकिन

1 min read

चंडीगढ़
से जंग के लिए हरियाणा में भी लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाया जा सकता है। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने पीएम मोदी के साथ शनिवार को हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद इस ओर इशारा किया। साथ ही उन्होंने कहा कि मध्यम और लघु उद्योग संस्थान को काम करने की छूट देने के संकेत दिए। बता दें कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने भी पीएम मोदी से बातचीत के बाद लॉकडाउन को बढ़ाने की वकालत की है।

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने एएनआई से बातचीत में कहा कि पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान यह संकेत दिया कि अगले दो सप्ताह के लिए लॉकडाउन बढ़ाया जा सकता है। क्योंकि इस समय हम कोरोना वायरस के दूसरे स्टेज में हैं और इसे यहीं पर रोकना होगा। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के चलते किसान, श्रमिक एवं अन्य लोगों को परेशानी हो रही है। ऐसे में जल्द ही परेशानियों को दूर करने के लिए कदम उठाए जाएंगे।

पढ़ें:

सोशल डिस्टेंशिंग की योजना वालों को मिलेगी छूट इस दौरान हरियाणा के सीएम ने मध्यम और लघु उद्योग संस्थान को काम करने की छूट देने के संकेत दिए। उन्होंने बताया कि पीएम ने कहा कि लॉक-इन की स्थिति बनानी होगी। मध्यम और लघु उद्योग संस्थान हैं, जहां कम संख्या में लोग काम करते हैं, उनको सोशल डिस्टेंशिंग की अपनी योजना खुद बनानी होगी। सोशल डिस्टेंशिंग की योजना जिसके पास होगी उनको ही काम करने की छूट होगी।

पढ़ें:

प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन की चुनौतियों से निपटने दिए सुझाव : येदियुरप्पाअपने राज्य में कोरोनावायरस से लड़ाई में सबकुछ नियंत्रण में होने का दावा करते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की चुनौतियों से निपटने के लिए उपाय सुझाए हैं। प्रधानमंत्री के साथ वीडिया कांफ्रेंसिंग में यहां से संवाद करने के बाद येदियुरप्पा ने कन्नड़ में ट्वीट किया कि हम अच्छा कर रहे हैं और कोविड-19 से लड़ाई में सबकुछ नियंत्रण में है। प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन की स्थिति से निपटने के लिए सुझाव दिए हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours